चोरी पर अंकुश लगाने के लिए रात्रि गश्ती बढ़ाने पर जोर:--पुलिस अधीक्षक
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
जिला पुलिस कप्तान,शौय सुमन ने अपने कक्षा में पुलिस प्रशासन की एक समीक्षा बैठक की,जिसमें लंबित में पुराने कांडों का निष्पादन का निर्देश दिया,साथ ही सभी पुलिस पदाधिकारी को रात्रि गश्ती बढ़ाने पर भी जोर दिया ताकि चोरी पर अंकुश लगाया जा सके। छठ पूजा के अवसर पर सभी छठ व्रतियों एवं अन्य अपने-अपने घरों को छोड़कर छठ घाट पर चले जाते हैं,घर खाली रहती है,इसमें चोरी की संभावना अधिक रहती है, इसी को देखते हुए जिला पुलिस कप्तान ने सभी पुलिस पदाधिकारी को रात्रि गश्ती बढ़ाने पर जोर दिया,ताकि किसी तरह की कोई अप्रिय घटना नहीं हो सके। समीक्षा बैठक में विभिन्न थानों में लंबित कांडों के निष्पादन को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की, इसमें तेजी लाने का निर्देश दिया गया,उन्होंने आगे कहा के न्यायालय में त्रुटि रहित आरोप पत्र समर्पित करने का दिशा में कार्रवाई करें। समीक्षा बैठक में एस पी ने विभिन्न थानों में लंबित कांडों के बारे में जानकारी ली। बैठक में एस पी ने चोरी के घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए रात्रि गति बढ़ाने की बात कही, उन्होंने कहा कि जहां के लोग पर्व मनाने अपने रिश्तेदारी या गांव चले जाते हैं,उसे मोहल्ले में विशेष नजर रखी जाए, लगातार रात्रि गश्ती की जाए एसपी ने पर्व के अवसर पर सजग रहने का निर्देश देते हुए सेक्टर पदाधिकारी को छठ घाटों का सुरक्षाआत्मक निरीक्षण करने को बात कही, उन्होंने कहा कि थानाअध्यक्ष अपना सूचना तंत्र विकसित करें,प्राप्त हर सूचनाओं पर संजिदंगी से गौर करें। शराब तस्करों के चिन्हित कर उन के खिलाफ विशेष छापेमारी अभियान चलाएं । जेल से जमानत पर छोटे लोगों पर विशेष निगरानी करने की हिदायत दिया। बैठक में सदर एसडीपीओ वन विवेक द्वीप, सदर एसडीपीओ रजनीकांत प्रियदर्शी, नकटियागंज एसडीपीओ,जयप्रकाश सिंह समेत कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे।