दि बोद्धि सोसायटी ऑफ इंडिया के तत्वाधान में 23 अक्टूबर को शारदा लाॅन सेमरा 2 , गोरखपुर में विशाल बौद्ध धम्म सम्मेलन का आयोजन।
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।
दि बोद्धि सोसायटी ऑफ इंडिया जिला शाखा गोरखपुर के तत्वाधान में दिनांक 23 अक्टूबर 2024 दिन बुधवार समय 12 बजे दिन में स्थान शारदा लाॅन सेमरा न 0 - 2 , गोरखपुर में विशाल बौद्ध धम्म सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में त्रिशरण पंचशील - पूज्य भदंत आर्यवंश महाथेरो राष्ट्रीय अध्यक्ष दि बुद्धिस्ट सोसाइटी आफ इंडिया के मुख्य अतिथि मा0 चन्द्रबोधि पाटिल ट्रस्टी / चेयरमैन एवं मुख्य वक्ता के रूप में बौद्धाचार्य धन प्रकाश बौद्ध एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में इंजी0 एस 0डी0 भास्कर ट्रस्टी / प्रभारी उत्तर भारत, मा0 शंकर राव ढेगरे ट्रस्टी / महासचिव, एम0पी0 बौद्ध (राष्ट्रीय सचिव), इंजी० रामनयन भारती (राष्ट्रीय संगठक) शिवमंगल गौतम एवं रामचंद्र बौद्ध (केंद्रीय सदस्य संस्कार विभाग) डॉ० अनिल कुमार गौतम (केंद्रीय मीडिया प्रभारी), अनीता गौतम (प्रांतीय अध्यक्ष महिला विंग), श्रवण कुमार पटेल (प्रांतीय कोषाध्यक्ष), किरन चौहान (जी०प० सदस्य), बचांची निषाद, के०सी० भारती, राममिलन शर्मा, एडवोकेट चंद्रिका भारती, एडवोकेट विजय गौतम, एडवोकेट ध्रुवराम बौद्ध, इंजी० आनंद, राज बहादुर सिंह गौतम ,एस०पी० गौतम भीष्म प्रसाद, डॉ0 अजय प्रताप गौतम, कार्यक्रम की अध्यक्षता विनय कुमार रही जिला अध्यक्ष गोरखपुर एवं स्वागत भाषण लाल बहादुर बौद्ध (मंडल अध्यक्ष गोरखपुर ), एवं संचालन दिनेश कुमार बौद्ध (जिला महासचिव गोरखपुर) करेंगे । धम्म बंधुओ से उपस्थिति की अपील करते हुए यह जानकारी सतीश चंद्र बौद्ध (प्रदेश अध्यक्ष उ०प्र० पूरब) ने दी है।