दिनदहाड़े घर से लाखों का सामान उठा ले गए बेखौफ़ चोर।
*- शहर कोतवाली की कोहना चौकी क्षेत्र का मामला*
अयाज अहमद
सीतापुर, उत्तर।
शहर कोतवाली इलाके में बेख़ौफ़ चोरों ने शुक्रवार को डीआईओएस कार्यालय के बड़े बाबू के घर दिनदहाड़े चोरी की वारदात को अंजाम दिया। जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। चोर घर से लाखों का माल बटोर ले गए हैं। दिनदहाड़े हुई घटना के संबंध में पुलिस को तहरीर दी गई है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के मन्नी चौराहा निवासी मो. शोएब शुक्रवार की सुबह 10 बजे अपने कार्यालय गए थे। जबकि उनकी पत्नी मुंशीगंज इलाके में अपनी सास के साथ थीं। दोपहर दो बजे के आसपास शोएब किसी कार्य की वजह से घर वापस आये तो उन्हें छत का दरवाजा टूटा एवं खुला हुआ मिला। कमरे के अंदर जाने पर अलमारियों के ताले टूटे हुए थे। ऐसे में घर में रखे सामान को जांचने के बाद 25 हज़ार की नगदी और तीन सोने की अंगूठियां गायब मिलीं। शोएब ने आनन फानन में डायल 112 को सूचना दी, डायल 112 की टीम ने मौके पर पहुँचकर घर का किया निरीक्षण। शोएब ने बताया कि उनके घर पर दिनदहाड़े चोरी हुई है। जिसकी तहरीर कोतवाली नगर में दे दी है। दिनदहाड़े हुई चोरी की वारदात से इलाके में पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। बेखौफ चोर कोहना कोहना चौकी क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। कुछ समय पहले कज़ियारा मोहल्ले के एक बंद घर से लाखों का सामान चोर उठा ले गये थे। जिसका खुलासा अभी नहीं हो पाया है। वहीं घटनास्थल पर कोहना चौकी प्रभारी मनोज सिंह भी पहुंचे और जांच पड़ताल शुरु की।