एसएससी कार्यालय पंहुचे बुजुर्ग दंपत्ति में लगाई न्याय की गुहार।
पीड़ित ने लगाया आरोप- दबंग घर में घुसकर मारपीट कर लूट ले गए पैसा व सामान, लड़की के साथ की छेड़खानी।
गुलरिया थाना क्षेत्र का मामला।
फैय्याज अहमद खान
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश ।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सख्त निर्देश है कि अधिकारी पीड़ित की समस्याओं को सुनकर त्वरित निस्तारण करें लेकिन मुख्यमंत्री के शहर गोरखपुर में अधिकारी कागजों पर ही आदेश व निर्देश करते हैं जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां करती है। मामला गुलरिया थाना क्षेत्र के जंगल डुमरी नंबर दो के रहने वाले मोहम्मद शरीफ अपनी 60 वर्षीय पत्नी अलीमुन निशा को लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई शरीफ का आरोप है कि दबंग उनके घर में घुसकर मारपीट लूटपाट और लड़की से छेड़खानी की घटना को अंजाम दिया है जिसकी शिकायत गुलरिहा थाना समेत जिले के उच्च अधिकारियों से किया हूं लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। आज तीसरी बार एसएसपी कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगा रहा हूं अब अगर न्याय नहीं मिला तो मुख्यमंत्री के जनता दरबार में पहुंचकर न्याय की गुहार लगाऊंगा।
मोहम्मद शरीफ का आरोप है कि 4 जून 2024 को विजय ,गुड्डू अपने कई साथियों के साथ घर में घुस गए और हम लोगों को मारने पीटने लगे विरोध करने पर घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे को तोड़कर डीबीआर उठा ले गए और जेब में रखा पैसा व सामान उठा ले गए लड़की ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट हुआ छेड़खानी की गई और उसके कपड़े तक फाड़ दिए और धमकी दिया कि कही पर जाके शिकायत करो हमारा कुछ नहीं होने वाला।पीड़ित अपना दर्द बयां करते हुए 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला अलीमुन फफक फफक कर रो पड़ी की दबंगों ने उन्हें भी बुरी तरीके से मारा पीटा जो रिश्तेदार मदद करने के लिए आते हैं तो उन्हें भी डरा धमका कर भगा दिया जाता है घर पर जो पालतू जानवर है उनका चारा भी नहीं है वह भूखे प्यासे बेजुबान जानवर तड़प रहे हैं और हम लोगों के ऊपर जुल्म और ज़्यादती किया जा रहा है हमारी मांग है कि ऐसे बदमाशों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए और मुझे न्याय मिले।