पोस्टमास्टर के आवास से अपराधियों ने की चार लाख नगद की चोरी।
रिपोर्ट :विनोद विरोधी
गया, बिहार।
जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र स्थित शोभ बाजार में रह रहे पोस्ट मास्टर के आवास में घुसकर अपराधियों ने बीते रात चार लाख रुपए चोरी कर ली है।इस सिलसिले में बाराचट्टी थाना में शिकायत दर्ज की गई है ।पीड़ित कृष्णा प्रसाद ने बताया कि बीते रात परिवार के सदस्य छत पर सोए थे इसी बीच रात 12बजे के करीब चोरों ने पड़ोसी के छत से कूद कर मेरे घर में घुस आए और नीचे का दरवाजा खोल दिया तथा अलमीरा में रखें करीब चार लाख रुपए नगद लेकर चंपत हो गए ।जब घर में चोर घुसने की भनक लगी तो बेटे ने शोरगुल किया लेकिन उसे भी पिटाई करते हुए वे सभी भाग खड़े हुए ।पीड़ित कृष्णा प्रसाद ने बताया कि सभी चोर मास्क लगाए थे।घटना की सूचना पाकर बाराचट्टी थाना की पुलिस सुबह 7:00 बजे पहुंची और मामले की तहकीकात किया।इस दौरान एक संदिग्ध युवक को भी हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।विदित हो कि पीड़ित कृष्णा प्रसाद इसी थाना क्षेत्र के धमना गांव स्थित डाकघर में पोस्टमास्टर के पद पर काबिज हैं तथा वे सोभ बाजार में घर बनाकर रह रहे हैं।