एसएसबी के जवान ने अपने ही से सर में गोली मार कर ली आत्महत्या,जांच में जुटी पुलिस।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
एस एस बी के एक जवान ने जो नेपाल सीमा पर तैनात था,वहअपने से अपने ही हथियार से सर में गोली मारकरआत्महत्या कर ली है। सुबह के समय अपनी ही सर में गोली मारकर,एसएसबी के जवान ने सुसाइड कर लिया है भिखनाठोड़ी में जवान तैनात था, संबंधित अधिकारी को सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचकर,एसएसबी अधिकारी जांच में जुट गए हैं।
अपनेआपआत्महत्या करने की क्या कारण हो सकता है,यह तो विभाग ही बता पाएगा,या उसके पत्नी और परिजन ही बता पाएंगे। विभाग में जांच अधिकारी कुछ बताने से इनकार कर रहे हैं। इन लोगों ने कहा कि विधिवत जांच के बाद ही वस्तु स्थिति की जानकारी मिल सकेगी,मृतक,एसएसबी के जवान के शव का पोस्टमार्टम होने के बाद ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट उपरांत ही पर सत्यता की जांच हो पाएगी
मृतक के परिजनों को उसके आत्महत्या करने की सूचना दे दी गई है। पोस्टमार्टम उपरांत मृतक के शव को उनके परिजनों को सौंप दिया जाएगा