लायर्स एसोसिएशन के भव्य गेट को हुआ भूमि पूजन।
भूमि पूजन कर लायर्स एसोसिएशन गेट के पुनर्निर्माण का कार्य शुरू।
हफ़ीज अहमद खान
कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।
लायर्स एसोसिएशन की कार्यकारिणी द्वारा पारित प्रस्ताव के क्रम में पुराने जीर्णशीर्ण गेट को तोड़ने के बाद आज को चेयरमैन बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश अंकज मिश्र पूर्व अध्यक्ष बार एसोसिएशन तरुणेंदु बाजपेई वरिष्ठ अधिवक्ता विजय अरोड़ा संयुक्त मंत्री रविन्द्र भूषण सिंह उनकी पत्नी निशा सिंह एडवोकेट ने संयुक्त रूप मंत्रोचार के मध्य भूमि पूजन किया और नारियल तोड़ भव्य गेट निर्माण कार्य की शुरुवात की । पं रवीन्द शर्मा अध्यक्ष लायर्स एसोसिएशन ने कहा कि गेट के पुनर्निर्माण से संस्था की भव्यता और सुंदरता में वृद्धि होगी!जो हम अधिवक्ताओं का गौरव है।
प्रमुख रूप से पवन अवस्थी मधुर साहू सचिन अवस्थी पुरुषोत्तम शुक्ला अभिषेक मिश्र ओ पी यादव वंदना सोलंकी के के यादव रामेंद्र कटियार शमशेर सिंह शिवम गंगवार सुरेंद्र कुशवाहा कंचन गुप्ता संगीता द्विवेदी मीनू सचदेवा मीना श्रीवास्तव पूजा सिंह मीनाक्षी सचान रश्मि पांडे ऋतु राय संजीव कपूर आदि रहे।