Tranding
Wed, 23 Jul 2025 04:36 PM
मनोरंजन / Jul 03, 2023

थिएटर के साथ-साथ सोशल मीडिया में सक्रियता बढ़ाएं- राजेश कुमार सिंह

इमरान खान

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।

गुरूपूर्णिमा को शाही मार्केट स्थित अभियान रूम थिएटर में संगीतमय भाव मिलन विदाई समरोह का अयोजन हुआ जिसमें प्रशासनिक अधिकारी एवं सांस्कृतिककर्मी एडीएम वित्त राजेश कुमार सिंह का प्रमोशन के साथ स्थानांतरण गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के सचिव पद पर हो गया है । इस अवसर पर भाव मिलन समारोह में मौजूद रहे लोगों में डॉ हर्षवर्धन राय( चिकित्सक) , हरिप्रसाद सिंह (कबीर अकादमी – सदस्य),रवि द्विवेदी (बोंसाई वाटिका), डा ब्रजेंद्र नारायण (कार्यक्रम प्रमुख दूरदर्शन केंद्र गोरखपुर),अर्पिता उपाध्याय(स्वर),रंगकर्मी राजेश सिंह एवं बेचन सिंह और अभियान थिएटर ग्रुप के सभी रंगकर्मी मौजूद रहे । अभियान के अध्यक्ष श्रीनारायण पांडेय ने ए.डी.एम फाइनेंस राजेश कुमार सिंह का स्वागत अंग वस्त्र, नटराज की मूर्ति व श्रीमदभागवत गीता देकर किया और कहा कि मेरे 35 वर्षीय सांस्कृतिक जीवन के इतिहास में पहली बार मैंने इतना लोकप्रिय अधिकारी देखा । राजेश कुमार सिंह जैसे लोग हमें प्रेरणा देते हैं ,हम ईश्वर से प्रार्थना करेंगे कि राजेश सिंह की सहजता, सरलता और विनम्रता हमेशा बनी रहे । वह शहर की कला को ऊर्जा देने का काम करते हैं । आगे श्री पांडेय ने बताया की राजेश सिंह हमेशा गोरखपुर की आत्मा में बसेंगे और यह पल भावुक पल है लेकिन सुखमयी पीड़ा है निश्चित रूप से गाज़ीयाबाद के लोगों को राजेश सिंह अपने कार्य से समृद्ध करेंगे । ऐसे अधिकारी से बहुत कुछ सीखने को मिला इस शहर को । डॉ हर्षवर्धन राय ने बताया कि राजेश सिंह हम लोगों के लिए विनम्रता छोड़ कर के जा रहे हैं । ये सभी कला और सांस्कृतिक संस्थाओं के करीबी रहे है । अपना सारा कार्य करने के बाद दूसरों के लिए भी समय निकालते रहे । राजेश सिंह की यह खूबी अनुकरणीय है, वो एक फूल है जिसका काम है खुशबू फैलाते रहना । एडीएम वित्त राजेश सिंह ने अपने वक्तव्य में अपने जीवन से जुड़ी कटु सत्य के गुण रहस्यों को उजागर करते हुए ऐसी बात बताई जिससे लोगों को गुरूपूर्णिमा के दिन कुछ सीखने को मिली । अभियान थिएटर ग्रुप के अध्यक्ष श्रीनारायण पाण्डेय और सभी मौजूदा अतिथियों का धन्यवाद किया । उन्होंने कहा की पाण्डेय सर का नाम बहुत लिया जाता है मैं इनकी प्रेरणा से ही कला से जुड़ता गया, उन्होंने बताया कि अभियान थियेटर ग्रुप का कला के क्षेत्र में सबसे बड़ा योगदान रहा और राजेश सिंह ने यह भी बताया कि अगर मैं एक कुशल अधिकारी हूं तो गाजियाबाद में भी कुछ नया करने का प्रयास करूंगा । रंगकर्मियों से उन्होंने किताबें पढ़ने के लिए कहा और बताया कि कला के क्षेत्र में संघर्ष है जिसको करते रहना आपका काम है।राजेश सिंह ने कलाकारों को संबोधित करते हुए यह कहा कि मन से अपना काम करते रहें और बहुत ज्यादा पैसा कमाने के लिए अभी ना सोचे । थिएटर के साथ-साथ सोशल मीडिया में सक्रियता बढ़ाएं और यह आश्वासन दिया कि मैं आप लोगों से हमेशा जुड़ा हुआ रहूंगा । हरिप्रसाद सिंह ने कहा कि मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मुझे गोरखपुर महोत्सव के दौरान राजेश सिंह के साथ काम करने का मौका मिला । जिन्होंने गोरखपुर के सांस्कृतिक और कला से जुड़े क्षेत्रों को बल प्रदान किया है । दूरदर्शन के अधिकारी डा0 ब्रजेंद्र नारायण ने कहा राजेश सिंह हर कार्यक्रम में उपस्थित रहते है, व्यक्ति को व्यक्ति बनाने का काम किया है । सांस्कृतिककर्मी अर्पिता उपाध्याय ने बताया कि राजेश सिंह को इस बात की फिक्र नहीं रहती कि मेरा सत्कार हो या सम्मान हो । वह बहुत विनम्र व्यक्ति हैं और कला को उन्होंने इस शहर में प्रस्तुत किया । इस समरोह में अभियान थिएटर के सभी रंगकर्मी मौजूद रहे ।

कार्यक्रम का सफल संचालन मीडिया प्रभारी अफ्फान नवाब ने किया । कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के बाद हुआ ।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
92

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap