शिक्षक की हैवानियत: पांचवीं की छात्रा के साथ शिक्षक ने किया छेड़छाड़ ,प्राथमिकी दर्ज।
रिपोर्ट: विनोद विरोधी
गया, बिहार।
जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक शिक्षक द्वारा अपने ही विद्यालय की एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस मामले में पीड़ित छात्रा के अभिभावक द्वारा स्थानीय मोहनपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। शिक्षक के इस तरह की हैवानियत से स्कूली छात्राओं में कोहराम मचा है।पीड़िता मध्य विद्यालय एरकी में पांचवी कक्षा की छात्रा है। पीड़िता की मां पार्वती देवी का मानना है कि उक्त शिक्षक ने दो दिन पूर्व भी इस तरह की हरकत किए जाने की शिकायत छात्रा ने की थी, लेकिन वह मौन रही। इस मामले में मोहनपुर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि पीड़िता की मां के शिकायत पर स्थानीय थाना में मामला दर्ज किया कर ली गई है तथा धारा 164 के तहत छात्रा का बयान दर्ज कराया गया है। वहीं आरोपित शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है।