Tranding
Sat, 26 Jul 2025 12:37 PM
अपराध / Apr 09, 2023

बाप का हत्यारा बेटा निकला।

आशनाई ,जयजात बना हत्या का कारण।

पीपीगंज पुलिस कातिल बेटा को चोबीस घंटे के अंदर किया गिरफ्तार।

अंशुल वर्मा

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।

पीपीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत तिघरा गांव में शुक्रवार को हुई बुजुर्ग की हत्या उसके बड़े बेटे ने ही किया था अपनी बहू पर गलत नजर रखने पर बेटे ने ही पिता को मौत के घाट उतार दिया था। पुलिस ने बड़े बेटे को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त आला कत्ल डंडा बरामद किया है। बताया कि शिवधर अपने बहू पर गलत निगाह रखता बेटे को जायजात भी नही देना चाहता था जिसको लेकर भोला बारह साल से अपने दिल में रखे पिहिश को अपने पिता की हत्या कर निकाल लिया एसपी नार्थ ने बताया कि शुक्रवार कि सुबह तिघरा निवासी शिवधर दुसाद उम्र 58 वर्ष का शव उनके खेत में बने एक कमरे के बगल में भूसे में मिला था। जिसमें शिवधर के दोनों हाथ पैर तोड़ कर चेहरे को बुरी तरह से जख्मी कर दिया गया था जिसकी हत्या उसका बेटा किया था क्यों की शिवधर अपने बहु के ऊपर गलत निगाह रखता था और बेटे को अपनी जयजात नही देना चाहता था। छोटे बेटे सोनू की सूचना पर पहुंची पुलिस डाग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम से जांच के बाद शव को पीएम के लिए भेज दिया गया था। शिवधर के दो बेटे हैं बड़े बेटा का नाम भोला और छोटा बेटा सोनू है लेकिन पोस्टमार्टम के बाद शव घर आने पर दोनों बेटों के बजाय दाह संस्कार शीवधर के भाई ने किया। जिस बात को लेकर पुलिस को शक हुआ उसके बाद हरकत में आई पुलिस दोनों बेटों से कड़ाई से पूछताछ की तो हत्याकांड से पर्दा उठ गया। प्रेस वार्ता के दौरान क्षेत्राधिकारी कैंपियरगंज रत्नेश्वर सिंह भी रहे मौजूद।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
48

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap