Tranding
Sat, 26 Jul 2025 12:56 PM
अपराध / Apr 02, 2023

पुलिस मुठभेड़ में एक घायल अभियुक्त व एक अन्य अभियुक्त गिरफ्तार तथा दो बाल अपचारी पुलिस ने अभिरक्षा में लिया गया।

सेराज अहमद कुरैशी

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।

29 मार्च को पूर्व ग्राम प्रधान ठेकेदार हिस्ट्रीशीटर शशि मौली शुक्ला को भगत चौराहे के पास गोली मारकर घायल कर दिया था रामगढ़ ताल पुलिस ने सर्विस लांस और एसओजी टीम के सहयोग से मुखबिर की सूचना पर मुठभेड़ में गिरफ्तार किया पुलिस लाइन वाइट हाउस सभागार में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर ने प्रेस वार्ता कर बताया कि शशि मौली शुक्ला पुत्र बेनी माधव शुक्ला निवासी कनईल थाना बेलीपार गोरखपुर का निवासी है जो कजाकपुर थाना क्षेत्र रामगढ़ताल में अपने मकान का निर्माण करा रहे थे । 29 मार्च 2023 को पूर्व की रंजिश में अर्पित शुक्ला पुत्र सत्यशील शुक्ला निवासी कनईल थाना बेलीपार जनपद गोरखपुर अपने 03 साथियों के साथ आये और शशि मौली शुक्ला के ऊपर फायर कर दिये जिसमे चार गोली शशि मौली शुक्ला को लगी इस सम्बन्ध में मु0अ0सं0 156/23 धारा 307/120बी भादवि थाना रामगढ़ताल पर पंजीकृत हुआ था। अर्पित उर्फ अमन शुक्ला के दादा श्री प्रकाश शुक्ला की हत्या 1995 मे हुई थी जिसमे शशिमौली शुक्ला मुल्जिम बने थे और जेल गये थे । अर्पित शुक्ला जब बड़ा हुआ तो अपने दादा की हत्या का बदला लेने के लिए अपने गांव के नाबालिग लड़के व अपने बुआ के लड़के (बाल अपचारी) जो आजमगढ़ का रहने वाला है उससे वार्ता किया और वह उक्त काम के लिए अपने साथ आकाश कुमार पुत्र जियालाल निवासी बड़हरिया संजरपुर थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़ को लेकर 29 मार्च 2023 को ग्राम कनईल आया जहाँ पर अर्पित शुक्ला तथा गाँव के लड़के एवं आजमगढ़ के दोनो लड़के वहाँ से अर्पित अपने दोनो आजमगढ़ के साथियों के साथ गोरखपुर आया जहाँ उसका साथी मन्टू उर्फ देवेश द्विवेदी पुत्र प्रेमनरायन निवासी कजाकपुर न्यू कालोनी थाना रामगढ़ताल गोरखपुर मिला चारो लड़को के पास असलहा था ये लोग शशि मौली शुक्ला की गाड़ी जहाँ खड़ी थी वहाँ शशि मौली शुक्ला के आने का इंतजार करने लगे कुछ ही समय बाद शशि मौली शुक्ला पानी लेने के लिए गाड़ी के पास आये जहाँ पर सभी चारो शशि मौली शुक्ला के ऊपर फायर कर दिए जिसमे शशि मौली शुक्ला को कुल चार गोली लगी उसके बाद चारो लड़के वहाँ से फरार हो गए शशि मौली शुक्ला को सदर अस्पताल भर्ती करा दिया गया था। भागते समय अर्पित शुक्ला अपनी मोटरसाईकिल से आजमगढ़ के दोनो लड़को को साथ लेकर निकल गया एवं बेलीपार थाना के ग्राम महाडीह के रितेश शुक्ला पुत्र राकेश शुक्ला थाना बेलीपार जो पूर्व का साथी है उसके घर पर आया एवं वहाँ से आजमगढ़ के लड़को को अपनी मोटरसाईकिल दे दिया एवं वहाँ से रितेश शुक्ला के साथ क्रेटा गाड़ी रितेश की है उससे निकल गये एवं मोटरसाईकिल से दोनो लड़के निकल गये देवेश उर्फ मंटू अपने गाड़ी से वहाँ से फरार हो गया । एसएसपी ने बताया कि आज सुबह मुखबिर की सूचना पर पुलिस चेकिंग के दौरान अर्पित शुक्ला व आकाश कुमार जो अपने रूकने के ठीकाने पर जा रहे थे पुलिस द्वारा रामपुर हनुमान मंदिर तिराहा पर रोकने का प्रयास किया उसी दौरान अपराधियों द्वारा पुलिस पार्टी पर फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास किया गया जिसमें पुसिस मुठभेड़ के दौरान चिड़ियाघर के पास अभियुक्त आकाश कुमार को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त का दवा इलाज बीआरडी मेडिकल कालेज मे चल रहा है । उसके कब्जे से 32 बोर की पिस्टल दो जिन्दा तथा 02 खोखा कारतूस बरामद किया गया तथा अर्पित शुक्ला की मोटरसाईकिल यूपी 53 सीक्यू 6884 भी बरामद की गयी । अर्पित शुक्ला रात्रि का फायदा उठाकर भागने मे सफल रहा ।

इसी क्रम मे थाना रामगढ़ताल पुलिस द्वारा घटना मे फायरिंग करने वाले बाल अपचारी और घटना का षडयन्त्र करने वाले बाल अपचारी जो पूरे घटना कराने का सुटर आजमगढ़ से बुलाया था जिसके बुआ का लड़का आजमगढ़ से आया और घटना किये और घटना बाद अर्पित को भगाने मे सहयोग करने वाला अभियुक्त रितेश पुत्र राकेश शुक्ला निवासी महाडीह थाना बेलीपार गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । आजमगढ़ के बाल अपचारी जो घटना मे सम्मिलित था के पास से घटना मे प्रयुक्त 01 अदद पिस्टल 32 बोर, दो अदद जिन्दा कारतूस 32 बोर बरामद किया गया ।घटना कारित करने वाले दोनो अभियुक्त जो आजमगढ़ के थे को गिरफ्तार कर लिया गया और घटना की योजना बनाने तथा घटना के बाद अभियुक्तगणो को भागने मे सहयोग करने वाला रितेश शुक्ला को गिरफ्तार किया गया । प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण विश्नोई क्षेत्राधिकारी कैंट योगेंद्र सिंह रहे मौजूद।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
51

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap