Tranding
Sat, 26 Jul 2025 01:02 PM
अपराध / Mar 30, 2023

युवक की हत्या कर लाश को चिलुआताल में फेका, मुकदमा दर्ज।

 घटनास्थल पर एसपी नॉर्थ सीओ गुलहरिया पहुंच कर लाश को बीआरडी मेडिकल कॉलेज पोस्टमार्टम के लिए भेजा। 

घटनास्थल पर गुलहरिया, चिलुआताल की पुलिस रही मौजूद। 

अंशुल वर्मा 

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश। 

गुलहरिया थाना क्षेत्र के चिलुआताल कोलूवाघाट पुल के नीचे युवक की हत्या कर लाश को फेका  ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा युवक की पहचान देवीपुर दुर्गापुर बरीअहवा टोला निवासी स्वर्गीय नंदकिशोर यादव के सुपुत्र 22 वर्षीय आकाश यादव के रूप में किया गया। ग्रामीण पुल के तरफ टहलने गए थे तभी पुल के नीचे गुलहरिया थाना क्षेत्र के चिलुआताल में कोलूवाघाट पुल के पास लाश को देखा तत्काल राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी पुलिस मौके पर पहुंचकर लाश को पानी से बाहर निकलवा कर पोस्ट माडम के लिए भेज दिया घटनास्थल पर पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी सहायक पुलिस अधीक्षक /सीओ गुलरिया मानुष पारीक पहुंचकर लाश को मेडिकल कॉलेज पोस्टमार्टम के लिए भेजा। ग्रामीणों ने स्वर्गीय नंदकिशोर यादव के सुपुत्र 22 वर्षीय आकाश यादव के रूप में शिनाख्त किया राहगीरों व ग्रामीणों ने नंदकिशोर के परिवार के अन्य सदस्यों को फोन कर के अवगत कराया परिजनों ने पहुंचकर आकाश के रूप में पहचान किया। मृतक आकाश का छोटा भाई विकाश ने बताया कि हमारे बड़े भाई के पास 28 मार्च को विशाल के मोबाइल से फोन आया था की तुमको हमारे भाई मनोज पंचम पुत्र स्वर्गीय अशोक व अच्छेलाल पुत्र विनोद निवासी रहमतनगर थाना चिलुवाताल गोरखपुर किसी बात को लेकर अपने घर पर बुलाए हैं जिसकी जानकारी हमें शाम को हुआ था हमारा भाई आकाश 29 मार्च को उपरोक्त लोगों के बुलाने पर उनके घर चला गया तभी से हमारा भाई लापता था जिसकी लाश 30 मार्च को आज बृहस्पतिवार को कोलुआ घाट चिलुआताल के पास पाया गया भाई की हत्या उपरोक्त लोगों द्वारा करके चिलुआताल कोलुवाघाट के पास फेंक दिया इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह ने बताया कि उपरोक्त लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है टीम गठित कर दिया गया है बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिए जाएंगे। पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी ने बताया कि लाश को कब्जे में लेकर मेडिकल कॉलेज पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है रिपोर्ट आने के बाद उपरोक्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी मृतक आकाश तीन भाई एक बहन थे आकाश विकाश अभिषेक बहन डाली आकाश सबसे बड़ा था। आकाश के पिता 17 अप्रैल 2022 को मार्ग दुर्घटना में देहांत हो गया था अब परिवार का देखभाल आकाश ही करता था किन कारणों से रहमतनगर निवासी विशाल मनोज पंचम अच्छेलाल मिलकर आकाश की हत्या कर दी और लाश को ठिकाने लगाने के लिए कोलुआघाट चिलुआताल में फेक दिया जिससे किसी को पता ना लग सके परिवार जनों का लालन-पालन करने वाला चिराग बुझ गया परिवार के सदस्यों का रोते-रोते बुरा हाल है।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
45

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap