Tranding
Sat, 26 Jul 2025 10:10 PM

कालाबाज़ारी तथा तस्करी को रोकने हेतु एसडीएम सदर ने खाद की दुकानों पर मारा छापा

महराजगंज, उत्तर प्रदेश

जनपद में कृषकों को उनकी जोत/ कृषित भूमि के आधार पर उर्वरक उपलब्ध कराने एवं उर्वरकों की ससमय व्यवस्था कराने, उर्वरकों की बिक्री/ वितरण के साथ अन्य उत्पादों की टैगिंग रोकने, ओवर रेटिंग, कालाबाजारी तथा तस्करी को रोकने हेतु उपजिलाधिकारी सदर द्वारा बाग़ापार और झंझनपुर में खाद दुकानों पर छापेमारी की गई।

जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा के निर्देश पर उपजिलाधिकारी जितेंद्र कुमार द्वारा झंझनपुर में न्यू जनता खाद भंडार और बागापार में वर्मा खाद भंडार व एग्री जंक्शन वन स्टॉप सेंटर पर औचक छापेमारी कर अभिलेखों व स्टॉक की जांच की गई। जांच के दौरान न्यू जनता खाद भंडार और वर्मा खाद भंडार ने सभी आवश्यक अभिलेख मिले, जबकि एग्रीजंक्शन वन स्टॉप सेंटर पर लाइसेंसधारक संतोष कुमार वर्मा स्वयं मौजूद नहीं थे, जबकि प्रतिष्ठान पर मौजूद उनके पिता द्वारा आवश्यक प्रपत्र प्रस्तुत किया नहीं जा सका। इसपर उपजिलाधिकारी द्वारा लाइसेंसधारक को स्पष्टीकरण जारी करते हुए जवाब भेजने का निर्देश दिया गया है।

जिलाधिकारी द्वारा एसडीएम, तहसीलदार और खंड विकास अधिकारियों को न्यूनतम 02 खाद प्रतिष्ठानों की जांच कर आख्या प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है। जांच के दौरान प्रमाणित स्टाक रजिस्टर, बिक्री रजिस्टर, रेट बोर्ड/स्टाक बोर्ड पर अंकन है या नहीं की जांच की जाएगी। इसके अलावा किसानों को कैश मेमो दिए जाने, पॉस मशीन में स्टॉक एवं भौतिक स्टॉक की समानता, थोक / खुदरा उर्रक विक्रेता के पास वैध उर्वरक विक्रय प्राधिकार पत्र आदि की जांच करने का भी निर्देश दिया गया है।

Karunakar Ram Tripathi
10

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap