Tranding
Sat, 26 Jul 2025 01:09 PM
धार्मिक / Mar 26, 2023

आठ साल के मीरान ने रखा पहला रोज़ा।

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश। 

बक्शीपुर के एमएसआई इंटर कॉलेज में शिक्षक शाहिद नबी व जैनब खातून के 8 वर्षीय पुत्र मीरान नबी ने रमज़ान का पहला रोज़ा रखा और दिनभर इबादत की। भूख व प्यास की शिद्दत भी सेंट जोसेफ स्कूल सिविल लाइन के कक्षा तीन में पढ़ने वाले मीरान के हौसलों के आगे पस्त नजर आई। शाम में पूरे परिवार ने अल्लाह का शुक्र अदा करते हुए रोज़ा इफ्तार किया। खूब तोहफा व दुआ मिली। मुबारकबाद पेश करने वालों में गुलाम नबी, रौशन आरा, शमीम आरा, शायान नबी, ताबिश, हारिस, इमायला नबी, शीरीन, हेरा, अरीबा आदि शामिल है। वहीं उरुवा क्षेत्र के देवराजपर गाँव निवासी हाजी हकीक खान की 6 वर्षीय पुत्री आरफा और मुशीर खान के 7 वर्षीय पुत्र जीशान ने इस रमजान का पहला रोजा रखकर खूब इबादत की। बशारतपुर के रहने वाले मिर्जा इरफान की पुत्री मिर्जा समरीन ने पहला रोजा रखा।

----------

इफ्तार (26 मार्च) रोजा रविवार 

सुन्नी 6:16

शिया 6:22

सहरी (27 मार्च) रोजा सोमवार  

सुन्नी 4:27

शिया 4:22

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
41

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap