Tranding
Wed, 30 Jul 2025 07:47 PM

जिलाधिकारी ने किया डायट और उपनिदेशक कृषि कार्यालय का औचक निरीक्षण

महराजगंज, उत्तर प्रदेश

जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान और उपनिदेशक कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी के आकस्मिक निरीक्षण से दोनों कार्यालयों में हड़कंप मच गया। जिलाधिकारी ने सबसे पहले डायट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रवक्ता कक्ष, ऑडिटोरियम, प्रशिक्षण हॉल आदि का अवलोकन किया। उन्होंने डायट में प्रशिक्षुओं के प्रशिक्षण के संबंध में जानकारी ली। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान उपस्थिति पंजिका को भी देखा। उन्होंने निर्देशित किया कि कार्यालयों में साफ–सफाई और अभिलेखों के उचित रख–रखाव को सुनिश्चित किया जाए।

इसके उपरांत उन्होंने उपनिदेशक कृषि कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने उपनिदेशक कृषि कक्ष सहित विभिन्न पटलों का अवलोकन किया। जिलाधिकारी ने एग्रीस्टैक, किसान सम्मान निधि और बीज वितरण सहित विभिन्न योजनाओं के प्रगति की जानकारी ली। उपनिदेशक कृषि ने बताया कि एग्री स्टैक योजना के अन्तर्गत खरीफ, रबी एवं जायद की फसलों का का सर्वे किया जाता है। इसमें ग्राम स्तर पर सर्वेयर नामित किये जाते हैं, जिनके द्वारा सर्वे का कार्य किया जाता है। वर्तमान खरीफ, 2025 में सर्वेयर के रूप में कृषि विभाग के टी०ए०, ए०टी०एम०, बी०टी०एम० एवं पंचायतीराज विभाग के पंचायत मित्र एवं ग्राम्य विकास विभाग के रोजगार सेवक द्वारा मोबाइल ऐप के माध्यम से किया जायेगा। इसके लिये इनको रू० 5/- प्रति गाटा मानदेय भी दिया जाता है। खरीफ में लगभग 8,77,000 गाटों का सर्वे पिछले वर्ष तक किया गया है।

प्रधानमंत्री किसान योजना के संदर्भ में जिलाधिकारी को अवगत कराते हुए उपनिदेशक कृषि ने बताया कि इस योजना में जनपद के पात्र कृषकों को रू0 6000/- प्रति वर्ष दिया जाता है।वर्तमान में जनपद में कुल 551042 कृषकों को रू0 1551.48 करोड़ रू० हस्तांतरित किया गया है।

जिलाधिकारी ने प्रमाणित बीज वितरण योजना की भी जानकारी ली। जनपद में 2059.80 कु० प्रमाणित बीज अनुदान पर कृषि विभाग के राजकीय कृषि बीज भण्डारों से पॉस मशीन के माध्यम से वितरित किया गया है। जिलाधिकारी ने पीएएम कुसुम योजना की भी जानकारी ली। उपनिदेशक कृषि ने बताया कि जनपद में कृषको को 60 प्रतिशत अनुदान पर सिंचाई कार्य हेतु 02 हार्स पावर से 10 हार्स पावर तक सोलर पम्प अनुदान पर कृषि विभाग के विभागीय पोर्टल पर आनलाइन बुकिंग के माध्यम से वितरित किया जाता है।

जिलाधिकारी ने कार्यालय में पर्याप्त साफ–सफाई न होने और अभिलेखों के व्यवस्थित रख रखाव न होने पर फटकार लगाई और निर्देशित किया कि प्रति शनिवार को विभागीय स्वच्छता अभियान चलाते हुए कार्यालय को स्वच्छ और व्यवस्थित करें। जिलाधिकारी महोदय ने निष्प्रयोज्य अभिलेखों का नियमानुसार निस्तारण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कार्यालयों में अनुशासन, स्वच्छता और व्यवस्था को अनिवार्यतः सुनिश्चित करें।

निरीक्षण के दौरान उपनिदेशक कृषि संजीव कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Karunakar Ram Tripathi
2

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap