पत्रकारों ने पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण के प्रति किया जागरूक।
भारत समाचार न्यूज एजेंसी
गोरखपुर, उत्तरप्रदेश।
इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण कार्यक्रम पचपेड़वा चक्सा हुसैन, गोरखपुर में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में एक पेड़ मां के नाम की भावना के साथ सभी उपस्थित पत्रकारों ने नीम के पौधे लगाएं। पत्रकारों ने पौधारोपण कर समाज में शुद्ध वातावरण एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति किया जागरूक। ताकि लोग भी समझें की पेड़ पौधे हमारी जिंदगी में बहुत अहमियत रखते हैं।
इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सेराज अहमद कुरैशी ने कहा प्रकृति भी हमारी माँ है। जब तक हम उसकी रक्षा नहीं करेंगे, तब तक आने वाली पीढ़ियों का भविष्य भी सुरक्षित नहीं होगा। उन्होंने अपनी माँ के नाम पर वृक्ष लगाकर एक भावनात्मक संदेश दिया। पौधारोपण के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण पर चर्चा हुई और यह संकल्प लिया गया कि हर व्यक्ति प्रत्येक वर्ष कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएगा।
इस अवसर पर जिला महासचिव डाॅ शकील अहमद, अजमेर खान, इमरान खान, सलमान अहमद, अंशुल वर्मा, सतीश चन्द, आशुतोष कुमार, श्रवण कुमार गुप्ता, रफी अहमद, नवेद आलम, मेराज अहमद, सतीश मणि त्रिपाठी आदि पत्रकार गण उपस्थित रहे।