किराना दुकानदार निकला गांजा तस्कर,हुआ गिरफ्तार।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
गांजा की तस्करी करके करोड़पति बनने का ख्वाब सभी दुकानदार अब देखने लगे हैं, किराना की दुकानदारी कर करोड़पति तो नहीं बन सकते हैं,मगर गांजा की तस्करी करके करोड़पति जरूर बन जाएंगे। संवाददाता कोई इसी क्रम में इस तरह की घटना सुनने को मिली है कि एक किराना दुकानदार की दुकान से 15 किलो 400 ग्राम गांजा के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। जब तो गंजा की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत तो करीब 3 लाख 8000 आकर गई है गिरफ्तार आरोपी की पहचान पूर्णिया गांव निवासी राधेश्याम गुप्ता के रूप में की गई है जो ब्लॉक को रोड पर किराना दुकान चलाता था। शिकारपुर थाना के अपर थाना अध्यक्ष मिशीलेश कुमार ने संवाददाता को बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी के ब्लॉक रोड स्थित किराना दुकान में भारी मात्रा में गांजा छुपा कर रखा गया है सूचना के आधारित कार्रवाई करते हुए एक् टीम गठित की गई,मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में दुकान पर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान उस दुकान से सफेद रंग की एक प्लास्टिक की बोरी बरामद हुई जिसमें गंज के बंडल भरे हुए थे बोरी में रखा गया गांजा जप्त कर उसका वजन कराया गया जो 15 किलो 400 ग्राम निकला।
पूछताछ में राधेश्याम गुप्ता ने स्वीकार किया कि वह गज नेपाल से लगाकर अपनी दुकान में छुपाता था और शहर के विभिन्न विश्व खासकर छोटे पान दुकानदारों को इसकी सप्लाई करता था यह अवैध धंधा वह काफी समय से कर रहा था पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे न्याय की रियासत में जेल भेज दिया शिकारपुर पुलिस अब यह भी पता लगाने में ड्यूटी है कि इस तस्करी के नेटवर्क को में और कौन-कौन दुकानदार जुड़े हुए हैं।