हत्या मामले में नाबालिक को भेजा गया सुधारगृह।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
नगर के नया टोला,वार्ड नंबर 12 में छत से नाबालिग ने ही फेककर एक अबोध को मार डाला था। मामले में जांच उपरांत पुलिस ने नाबालिक को सुधारगृह में भेज दिया है। मामला विगत 22/24नवंबर को सेंटरेसा स्कूल की शिक्षिका,आफरीन रशीद के सात माह के पुत्र शादिक अली का शव सड़क पर पाया गया था।बाल सुधारगृह बेतिया के ट्रेनर बागहा के वार्ड नंबर 27 पावरिया टोला निवासी, शाहिदअली की पत्नी, आफरीन रशीद संतटेरेसा स्कूल में कंप्यूटर की शिक्षिका है।आफरीन का मायका नया टोला में है। आफरीनअपने पति व बच्चों के साथ नया टोला में अपने मायके में रहती है। रात में परिवार के सभी सदस्य घर को बंद कर कर सो गए थे,22/24 नवंबर की सुबह में हल्ला हुआ कि सड़क पर एक बच्चा गिरा हुआ है, हल्ला होने पर परिजन उठे तो देखा कि उनका ही बच्चा सादिकअली बिछावन पर नहीं है,वे लोग नीचे गए तो मालूम चला के बच्चा उन्हीं का है,जो मृत पड़ा हुआ था।