ट्रैक्टर से कुचलकर चालक की हुई मौत,फैली दहशत
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
बाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के चंपापुर गनौली में मिट्टी लदे ट्रैक्टर ट्राली से चालक नीचे गिर गया,गिरने के बाद वह उसी ट्रैक्टर के चक्के से कुचल गया। घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई।चालक गुनौली का सूरज कुमार था। घटना सुबह के समय बताई गई है,परिजनों ने संवाददाता को बताया कि सुबह में मिट्टी भर कर ट्रैक्टर ट्राली से ला रहा था,ट्रैक्टर ट्राली लेकर वह खेत से निकला,थोड़ी ही दूरी पर ट्रैक्टर का अगला पहिया उठ गया,इससे ट्रैक्टर से उसका नियंत्रण खो बैठा। जिससे वह सीट से नीचे गिर गया,उसी ट्रैक्टर से वह कुचल गया,जिससे उसकी घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना पर पुलिस पहुंच शव को पुलिस ने बगहा अनुमंडल लअस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। सूरज दो भाइयों में बड़ा था,उसका छोटा भाई कोटा में रहकर पढ़ाई करता है,मृतक को एक वर्ष की बच्ची है।