उर्से रज़वी की तैयारियों के संबंद्ध में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक।
जायरीन की सहूलियत समेत यातायात व सुरक्षा समेत कई बिंदुओं पर चर्चा।
बरेली, उत्तर प्रदेश।
कलेक्टेट सभागार में 107 वे उर्से रज़वी की तैयारियों के संबद्ध में जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में दोपहर एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में वरिष्ठ पुलिस् अधीक्षक अनुराग आर्य समेत दरगाह प्रमुख हज़रत सुब्हानी मियां व सज्जादानशीन बदरूशरिया मुफ्ती अहसन मियां की ओर से प्रतिनिधि मंडल शामिल रहा। दरगाह से गये हाजी जावेद खान ने दरगाह प्रमुख व सज्जादानशीन की ओर से गत वर्षों के उर्स में प्रशासन द्वारा किये गए कार्यो का शुक्रिया अदा किया। इसके बाद विस्तार से एक एक बिंदु पर चर्चा की। नगर निगम,स्वास्थ्य, बिजली,सफाई,पानी,शौचालय,वुज़ू के लिए टोटियों,यातायात,सुरक्षा संबंधी कार्य कराने की मांग की। दरगाह व उर्स परिसर पर प्रकाश की व्यवस्था कराने की मांग की। आखिर में डीएम व कप्तान साहब ने सभी अपने अधीनस्थ अधिकारियों को गत वर्षों से बेहतर व्यवस्था करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने आला हज़रत का उर्स बड़ा आयोजन है। गत वर्ष की तरह इस साल भी उर्स की शुरूआत के दूसरे दिन यानि 19 अगस्त को गंगा महारानी शोभा यात्रा निकलेगी। उस पर भी चर्चा की गई। तय हुआ टीटीएस के रजाकार और शोभा यात्रा कमेटी के वालंटियर्स शांति व्यवस्था में सहयोग करेंगे। साथ ही दरगाह से आए प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया कि उर्स के लिए उनके स्तर से हर सम्भव कोशिश की जाएगी कि देश विदेश से आने वाले ज़ायरीन को किसी परेशानी का सामना न करना पड़े। टीटीएस के औरंगजेब नूरी,शाहिद नूरी,परवेज़ नूरी,अजमल नूरी ने भी सुझाव रखें। बैठक का संचालन एडीएम सिटी ने किया।
दरगाह से जुड़े नासिर कुरैशी ने बताया कि उर्स से संबधित पुलिस,प्रशासन,नगर निगम,स्वास्थ्य,बिजली,शिक्षा,संचार आदि विभाग के अधिकारी शामिल रहे। जिसमे सिटी मजिस्ट्रेट,एसपी सिटी,ट्रैफिक,सीओ के अलावा दरगाह की ओर से ताहिर अल्वी,शान रज़ा आदि लोग शामिल रहे।