पत्नी को तीसरी मंजिल से फेंका,बुरी तरह हुई जख्मी
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
स्थानीय नगर थाना क्षेत्र के उत्तरवारी पोखरा वार्ड चार में एक पति,राजन कुशवाहा ने अपनी पत्नी,आरती कुमारी उम्र 22 वर्ष को गुस्से मेंआकर कड़े वार्तालाप के बाद तीसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया, गनीमत यह रही कि वह नीचे बगल घर के नीचे मंजिल के एस्बेस्टस पर जाकर गिरी, जिससे उसका हाथ पैर पर जबरदस्त चोट आई,टूट गया और उसके सीने और चेहरे पर निशान बन गया।पीड़ित को गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया आरती कुमारी ने संवाददाता को बताया कि मेरा मायका उत्तर प्रदेश के तरैया सुजान थाना के चैनपुर गांव में है। पति,राजन कुशवाहा बैरिया थाना क्षेत्र के चूड़िहरवाटोला के रहने वाले हैं।हम लोग नगर के उत्तरबरी पोखरा वार्ड नंबर 4 में किराए के मकान में रहते हैं। मेरे पति पहले रेलवे में काम करते थे,उनका मेरे घर उत्तर प्रदेश में आना जाना होता था,इसी दौरान मेरा प्रेम प्रसंग,राजन कुशवाहा से हुआ हम दोनों ने ढाई साल पहले प्रेम विवाह किया था,इधर कुछ दिनों से मेरे पति काम नहीं कर रहे थे,पति अब मुझे अपने साथ रखना नहीं चाहते हैं, इस कारण रात उन्होंने मेरे साथ मारपीट की,उसके बाद तीसरी मंजिल की छत पर ले जाकर नीचे फेंक दिया।