Tranding
Sat, 26 Jul 2025 05:14 AM

सड़कें गड्ढों में तब्दील, सुध लेने वाला कोई नहीं : इमरान कुरैशी

-कहा-जनप्रतिनिधि व प्रशासन क्षेत्र में जाकर समस्या का करें समाधान

वसीम अकरम कुरैशी

जयपुर/राजस्थान कांग्रेस कमेटी के सचिव इमरान कुरैशी ने कहा कि राजधानी जयपुर के सांगानेर, विद्याधरनगर और झोटवाड़ा विधानसभा के साथ ही पूरे जयपुर के सभी विधानसभा क्षेत्रों में हर गली-मोहल्ले में सिर्फ गड्ढे नजर आ रहे हैं। सड़क नाम की कोई चीज नहीं है, जो सड़कें 4 महीने पहले बनी थी उन सड़कों पर भी इतने गड्ढे ही गड्ढे दिख रहे हैं, सड़क नजर ही नहीं आ रही है। जनता की सुनने वाला कोई नहीं है। कई घंटे वाहनों का जाम लगा हुआ नजर आता है।

यहां जारी एक बयान में कुरैशी ने कहा-लोगों ने अपनी सुरक्षा के लिए गड्ढों के चारों तरफ पत्थर लगा दिए, लोगों को सावधान करने के लिए बोर्ड लगा दिए हैं, लेकिन जनता की सुध लेने वाला कोई नहीं है। नेता सड़कों पर निकलकर अधिकारियों को निर्देश देते हुए नजर नहीं आते, जनता मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और विधायकों से उम्मीद कर रही है कि वह जाकर उनकी सुध लेंगे, लेकिन जनता के भारी आक्रोश के बावजूद सरकार के किसी भी प्रतिनिधि का लोगों के बीच में पहुंचकर गड्ढों के भरने के लिए कोई कार्रवाई नहीं करना बहुत शर्म की बात है। इमरान कुरैशी ने क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासन से आग्रह किया है कि वे मौके पर जाकर जनता की सुध लें और समस्या का समाधान करें।

Karunakar Ram Tripathi
3

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap