घर लौट रहे युवकों से लुटेरों ने छीना बाइक।
रिपोर्ट: विनोद विरोधी
गया, बिहार।
परदेश से कमा कर लौट रहे युवकों से अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर बाइक व मोबाइल लूट लिए जाने का मामला सामने आया है। घटना बीते रात जिले के बोधगया थाना क्षेत्र के शिलौंजा गांव के निकट की है।घटना के शिकार बने चारों युवक मोहनपुर थाना क्षेत्र के डंगरा बाजार के रहने वाले है। इस आशय की जानकारी देते हुए बोधगया थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि बीते रात करीब 12:30 बजे एक बाइक पर सवार होकर चार युवक अपने घर लौट रहे थे।इसी बीच शिलौंजा गांव के निकट पहले से घात लगाए अपराधियों ने गाड़ी रोक कर बाइक व मोबाइल छीन लिया। इसकी सूचना पीड़ितों ने 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर तत्काल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची ,तबतक अपराधी फरार हो चुके थे।थानाध्यक्ष ने बताया कि लूटी गई बाइक का नंबर बीआर02बीबी/23 30 हैं। उन्होंने बताया कि बाइक लुटेरे की संख्या भी तीन थी।इस सिलसिले में पीड़ितों से पूछताछ के बाद अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिक की दर्ज की गई है।हालांकि इस मामले में किसी की गिरफ्तारी सूचना नहीं है।बताया गया है कि पीड़ितों में एक पवन कुमार जयपुर में काम करता था तथा देर रात व रेलवे स्टेशन पर उतरा था और अपने अन्य दोस्तों को सूचना कर रेलवे स्टेशन बुलाया था।