सड़क हादसे में जिला के एक राजमिस्त्री की हुई मौत।
सैय्यद शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
जिला के एक राजमिस्त्री का यूपी के लखनऊ में मजदूरी का काम करने गया था,जो फतेहपुर मुसहरटोली निवासी, लालबाबू कुमार साहनी,उम्र 27 वर्ष का सड़क हादसे में मौत हो गई,इसकी मौत का मुख्य कारण लखनऊ में सड़क किनारे टहल रहा था,इसी दौरान बस ने ठोकर मार दी, जिससे घटना स्थल पर उसकी मौत हो गई। बस चालक बस लेकर भाग निकला।लालबाबू 10 वर्षों से लखनऊ में काम कर रहा था,सूचना पर पहुंचे ठेकेदार ने लालबाबू साहनी कोअस्पताल ले गया,जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।उसका शव गांव पहुंचा, उसकी शादी 3 वर्ष पूर्व नवलपुर थाना क्षेत्र के बलदीहा में हुई थी,उसे 19 माह का बेटा है,पत्नी का रो रो कर बुरा हाल है,परिजनों में गम का माहौल छाया हुआ है, साथ ही पूरे ग्रामीण क्षेत्र में मातमी सन्नाटा छा गया है।