Tranding
Sat, 26 Jul 2025 01:06 PM
शिक्षा / Nov 16, 2023

तदर्थ शिक्षकों की सेवा सुरक्षा हेतु विरोध प्रदर्शन।

तदर्थ शिक्षकों के साथ अन्याय नही होने देंगे -संजय द्विवेदी

सरकार से नाराज शिक्षकों ने काली पट्टी बांध किया प्रदर्शन। 

संतकबीर नगर, उत्तर प्रदेश। 

प्रदेश के 2090 तदर्थ शिक्षकों की सेवा समाप्त किए जाने के विरोध में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के नेतृत्व में शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया। मेंहदावल, धनघटा व खलीलाबाद तहसील क्षेत्र के सभी सहायता प्राप्त विद्यालयों में तदर्थ शिक्षकों की सेवाओं को बहाल करने की मांग की गई।मंडलीय मंत्री संजय द्विवेदी ने ए. एच.एग्री.इंटर कालेज दुधारा में शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि संगठन सरकार के इस अमानवीय व अव्यवहारिक निर्णय की निंदा करती है। हम तदर्थ शिक्षकों के साथ अन्याय नही होने देंगे। संगठन उनके सेवा सुरक्षा के लिए हर संभव संघर्ष करेगा। संघर्ष के अगले चरण 22 व 23 नवम्बर के लखनऊ के निदेशालय में दो दिवसीय धरना दिया जाएगा।श्री सीताराम इंटर कालेज सिरसी में काली पट्टी बांधकर शिक्षकों ने विरोध प्रदर्शन किया।जिलाध्यक्ष महेश राम ने कहा सरकार धनतेरस के दिन तदर्थ शिक्षक के 17 माह के बकाया वेतन का भुगतान करने का आदेश निर्गत किया, किंतु उसी आदेश में सेवा समाप्ति का उल्लेख करके हैरान कर दिया है। हम सब तदर्थ शिक्षको के साथ है।मौलाना आजाद इंटर कालेज खलीलाबाद के शिक्षक भी तदर्थ शिक्षकों के समर्थन काली पट्टी बांध कर विरोध प्रदर्शन किया, और सरकार विरोधी नारे लगाए। सांथा ब्लाक के निघूरी, मेंहदूपार, धर्मसिंहवा, बोरव्यास, करहना, बेलहर, कुशूरू, भदाह, भोगीपुर,बखिरा, सिहतीकर, तुंपार, सीकरी, देवकली, मुखलिसपुर सहित अनेक विद्यालयों में विरोध प्रदर्शन किया गया।इस दौरान मोहिबुल्लाह खान, संजय शुक्ला, अभय शुक्ला, सुधीर कुमार, महेंद्र यादव, महेश्वर सिंह, विनोद चौरसिया, राहुल कुमार, विंध्याचल सिंह, जय गोविंद, तारकेश्वर सिंह, कमर आलम, गोपाल जी सिंह, मुकेश शुक्ला, सुरेंद्र कुमार, राकेश कुमार, पुनीत कुमार त्रिपाठी, शगुफ्ता, सुमिता सिन्हा, मुहम्मद परवेज़ अख़्तर, अफजल खान, अरशद जलाल, फिरोज खान, अभय शंकर शुक्ला सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
47

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap