पनकी बी ब्लॉक में 8 वॉ श्री गणेश महोत्सव मनाया गया।
कुशाग्र कोहली
कानपुर महानगर, उत्तर प्रदेश।
पनकी के बी ब्लॉक डॉ मद्रासी वाली गली में क्षेत्रीय लोगों द्वारा आयोजित श्री गणेश पूजा महोत्सव इस साल भी बड़े धूमधाम से मनाया गया। शुक्रवार को पांडाल में बच्चों द्वारा रंगारंग प्रस्तुति भी दी गई सांस्कृतिक कार्यक्रम मैं महिलाओं की सहभागिता भी रही पांडाल में आए गजानन के भक्तों ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। इसके उपरांत बच्चों व महिलाओं को पुरस्कृत किया गया शाम को आरती के बाद प्रसाद वितरित किया गया भक्तों ने भगवान गणेश के समक्ष तंबाकू व शराब मुक्त समाज बनाने का संकल्प लिया आज शनिवार को हवन पूजन के उपरांत भंडारे का आयोजन किया। तत्पश्चात बप्पा की विदाई की गई और गणपति बप्पा मोरिया के जयकारे लगाए l
इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक रोशन भाटिया,कुशाग्र कोहली राजेंद्र, रौनक भाटिया, शरद भाटिया, रमेश,करन,धीरज,छोटू सीमा घोष, अर्चना मिश्रा, राखी सिंह, मधु मिश्रा,दीपाली राठौर आदि बप्पा के भक्त मौजूद रहे l