Tranding
Sat, 28 Jun 2025 08:10 PM

पिस्टल,कारतूस के साथ अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया,पश्चिमी चंपारण, बिहार।

नगर थाना पुलिस ने संतघाट इलाके में छापेमारी करके एक अपराधी को पिस्टल और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। उसके पास से जरूर 09 एमएम और 7.2 एमएम का दो पिस्टल और दो कारतूस बरामद किया है। पूछताछ के बाद राहुल कुमार को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। संवाददाता को पता चल पाया है कि राहुल कुमार कुछ दिन पूर्व इंटरनेट मीडिया पर जो पिस्टल लहराते हुए वीडियो वायरल किया था,वीडियो वायरल होने के बाद नगर थाना की पुलिस अवर निरीक्षक,झाड़ीलाल यादव संतघाट में इसके सत्यापन के लिए वहां पहुंच कर राहुल कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वायरल वीडियो में जी युवक दिख रहा है,वह वीडियो उसी का है,जिसे दहशत फैलाने के लिए वायरल किया था।

Karunakar Ram Tripathi
44

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap