एक फीट के जमीनी विवाद में चाचा की कुदाल से काटकर की गई हत्या।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
स्थानीय नगर से सटे मनुआपुलओपी थाना क्षेत्र के दुसैयां गांव में एक भतीजा प्रिंस ने 1फीट की जमीनी विवाद को लेकरअपने चाचा नागेश्वर पटेल,उम्र 52 साल को कुदाल से काटकर हत्या कर दी। घटना के संबंध में संवाददाता को पता चला है कि चाचा को इलाज कराने के लिये परिजन मोतिहारी ले जा रहे थे,इलाज के दौरान रात्रि समय ही उन्होंने दम तोड़ दिया। मृतक का पोस्टमार्टम मोतिहारी अस्पताल में हुआ पोस्टमार्टम उपरांत शौक को उनके परिजनों को सौंप दिया गया,जोअपने गांव के घर ले आया गया। मंगापुर थाना अध्यक्ष मोहम्मदअलाउद्दीन ने संवाददाता को बताया कि मृतक के परिजनों के द्वारा आवेदन देने पर प्राथमिकी दर्ज कल अग्रेतरकार्यवाही की जाएगी।