Tranding
Sat, 13 Dec 2025 12:31 PM
राजनीति / Nov 14, 2025

जिला में चुनाव नतीजे आने के बाद प्रत्याशियों में कहीं खुशी कहीं गम का माहौल बना

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार

बिहार विधानसभा चुनाव 2025अपनेअंतिम पायदान पर चल रही है।2 महीने की लगातार मेहनत के बाद विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों ने जो चुनाव लड़े हैं

उनके भाग का फैसला हो रहा है,कुछ हो भी चुका है।

जिन प्रत्याशियों का भाग का फैसला हो चुका है,जीत चुके हैं,या जीतने वाले हैं,बढ़ोतरी बनाए हुए हैं,उनके लिए यह पल खुशी का माहौल बन गया है,और खुशी से नाचते गाते नजर आ रहे हैं,मिठाई बांटते मिठाई खिलाते नजर आ रहे हैं,मगर इसके विपरीत जिन प्रत्याशियों का भाग्य में जीत नहीं लिखी हुई थी,उनके चेहरे मुरझाए हुए नजर आ रहे हैं, और उनके अंदर गम का माहौल बना हुआ है। इस विधानसभा चुनाव में,इस जिले में चुनाव प्रक्रिया शुरू होने से लेकर मतगणना के प्रक्रिया समाप्ति होने तक शायद कोईअप्रिय घटना अभी तक नहीं घाट सकी है,इसमें जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की भूमिका बहुत ही सराहनीय रही है।जिला निर्वाचित पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी,धर्मेंद्र कुमार इस पूरे चुनाव प्रक्रिया को बड़े ही शांतिपूर्ण,निष्पक्ष होकर इस चुनाव प्रक्रिया को अंजाम दिया है,इसके लिए वह बधाई के पात्र हैं।जिला प्रशासन से लेकर जिला पुलिस प्रशासन,अनुमंडल एवं प्रखंड प्रशासन ने जो भूमिका निभाई है,वह वास्तव में बहुत ही सराहनीय है।मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण से लेकर मतदान कर्मियों का बूथ स्तर तक पदस्थापन,ड्यूटीचार्ट, परिवहन, मतदान संपन्न कराने से संबंधित सभी जरूरी कागजात,गंतव्य स्थान तक पहुंचाने की प्रक्रिया,मतदान कर्मियों का भत्ता का भुगतान, इत्यादि का बड़ी सरलता पूर्वक,बिना किसी परेशानी के अंजाम पाना जिला प्रशासन के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि साबित हुई है।मतदान केंद्र पर सभीआवश्यक वस्तुओं का प्रबंध केअलावा मतगणना केंद्र पर भी सभीआवश्यक सामानों की उपलब्धि,पुलिस बल की चौकसी,मतदान केंद्र से सूचना का डिजिटल प्रसारण,वेब कास्टिंग इत्यादि का बेहतरीन प्रबंध रखना जिला निर्वाचि पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी,जिला पुलिस कप्तान,पुलिस उपमहा निरीक्षक,जिला पुलिस बल, होमगार्ड के जवान के द्वारा 24 घंटे चौकसी रहकर कर्तव्य को निभाना भी एक बहुत बड़ी चुनौती रही है।

संवाददाता का विश्वसनीय सूत्रों से पता चल रहा है कि शाम 7:00 बजे तक जिला के 9 विधानसभा में विभिन्न राजनीतिक दलों से लड़ रहे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला सामने आ जाएगा, इस तरह देखा जाए तो पूरे जिला में कहीं खुशी,कहीं गम का माहौल बनता नजर आता रहेगा।ऐसे में यह कहावत चरितार्थ होती नजर आएगी कि "जो जीता वह सिकंदर जो हारा वह कलंदर"।

संवाददाता ने विधानसभा चुनाव 2025 में जिला में समाचार संकलन करने हेतु 15 - 20दिनों से लगातार क्षेत्र भ्रमण किया,इस क्रम में मतदाताओं से संपर्क कर उनकी मन की बातों को जाना।

विभिन्न क्षेत्र के विभिन्न तरह के मतदाताओं ने संवाददाता को बताया कि अबकी बार फिर एनडीए के डबल इंजन की सरकार बनने की संभावना व्यक्त की जा रही है,

विशेष कर महिला मतदाताओं ने अपनी व्यथा सुनाते हुए कहा कि नीतीश सरकार ने महिलाओं को आत्म सम्मान के साथ 10 हजार रुपया रोजगार करने काअवसर दिया पेंशनधारियों को ₹400 से ₹1100 पेंशन कर दिया, विकलांग पेंशनधारियों को भी ₹400 से बढ़कर ₹1100 पेंशन का भुगतान करने का आदेश दिया। महिला समुदाय के समूह के महिलाओं को जो सम्मान दिया,जीविका दीदियों आंगनबाड़ी सेविका सहायिकाओं, आशा कर्मियों को इसी कारणवश भी महिलाओं, आधीआबादी ने अपना मत एनडीए सरकार को दिया है,जिससे पुनः सरकार बनाने की प्रबल संभावना बन गई है।

Karunakar Ram Tripathi
27

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap