भीषण गर्मी के मद्देनजर जिले के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों को बंद रखने का आदेश।
रिपोर्ट: विनोद विरोधी
गया, बिहार।
सूबे में पड़ रही भीषण गर्मी एवं लू के मद्देनजर जिले के सभी सरकारी व गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों में शैक्षणिक गतिविधियों को बंद रखने का आदेश जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम. ने दी है।उन्होंने विभागीय अधिकारियों को पत्र जारी करते हुए कहा है कि जिले में भीषण गर्मी एवं लू के कारण बच्चों के स्वास्थ्य एवं जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।इसी परिपेक्ष्य में मुख्य सचिव बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में उक्त्त निर्णय लिया गया हैं। जिसमें सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों (कोचिंग संस्थान सहित) आंगनबाड़ी केंद्रों में आगामी 30 मई से 8 जून 2024 तक शिक्षण कार्य बंद रखे जाने का निर्देश जारी किया गया है। विदित हो कि इन दिनों सूबे में कड़ाके की गर्मी पड़ रही है। यहां का अधिकतम तापमान 46.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गई है ,जो इस सीजन का सबसे ज्यादा रहा हैं। इस हीट वेव और गर्म हवा को लेकर जनजीवन अस्त-व्यस्त हो रहा हैं। गर्म हवा के थप्पड़ों ने जिलेवासियों को झुलसा कर रख दिया है।