पूर्व सीएम गहलोत से मिले अमीन पठान
खेल, खिलाड़ियों व युवाओं के हित की कार्य योजना पर की चर्चा
वसीम अकरम कुरैशी
जयपुर, राजस्थान
पूर्व राज्य मंत्री एवं पीसीसी महासचिव अमीन पठान ने राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा खेल प्रकोष्ठ का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर यहां सिविल लाइंस स्थित पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आवास पर पहुंचकर उनसे शिष्टाचार मुलाकात की। वहीं उन्होंने कांग्रेस पार्टी द्वारा दी गई इस नई जिम्मेदारी के लिए आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया।
साथ ही खेल, खिलाड़ियों व युवाओं के हित में पूरी निष्ठा और समर्पण से कार्य करते हुए पार्टी की विचारधारा को आगे बढ़ाने एवं राजस्थान सरकार द्वारा खेलों और युवाओं के प्रति किए जा रहे कुठाराघात पर सम्पूर्ण राजस्थान में आंदोलन की रूपरेखा पर पर विस्तार से वार्ता की। वहीं पूर्व सीएम गहलोत से अमीन पठान ने खिलाड़ियों व युवाओं के हित में खेल प्रकोष्ठ के माध्यम से जिलेवार खेल आयोजनों की योजना बनाने तथा प्रतिभावान खिलाड़ियों की खोज कर उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए किए जाने वाले कार्यों पर विस्तृत चर्चा कर कार्य योजना बनाने की बात कही। इस दौरान राजस्थान कांग्रेस से खेलों से जुड़े कई युवा, जाने-माने क्रिकेट खिलाड़ी एवं पदाधिकारी मौजूद थे।