ई रिक्शा चालक का करंट लगने से हुई मौत, मचा कोहराम,फैली सनसनी
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
नौतन थाना क्षेत्र के धूमनगर कुर्मी टोला,वार्ड नंबर 1 में एक ई रिक्शा चालक का बिजली करंट लगने से घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई। मृतक की पहचान 38 वर्षीय भोला पटेल के रूप में की गई है।भोला पटेल रात को अपना ई-रिक्शा घर के पास बिजली के खंभे से चार्ज करने के लिए लगाया था,सुबह जब चार्जिंग का तार हटाने गए तो करंट की चपेट में आ गए,बिजली के झटके से ही उनकी मृत्यु हो गई। परिजन तत्काल उन्हें जिलाअस्पताल ले गए, डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। परिवार वाले पोस्टमार्टम करने से इनकार कर दिया। शव को घर ले जाकर अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू कर दी। भोला पटेल अपने परिवार के एकमात्र कमाने वाले सदस्य थे,उनके पीछे पत्नी और तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि बिजली के खंभे में लीकेज के वजह से यह हादसा हुआ।नौतन थाना अध्यक्ष,प्रमोद कुमार पासवान ने संवाददाता को बताया कि परिजनों ने ग्राम पंचायत मुखिया के माध्यम से पोस्टमार्टम न करने का आवेदन और वीडियो भेजा है। पुलिस मामले के निगरानी कर रही है ।