Tranding
Fri, 25 Jul 2025 09:17 AM

साइबर फ्रॉड के चक्कर से तंग आकर इंजीनियरिंग कॉलेज के एक कर्मी की हुई मौत

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार

अंतरप्रांतीय साइबर फ्रॉड गिरोह की प्रताड़ना से तंग आकर बेतिया के कुमारबाग अभियंत्रण महाविद्यालय के एक कर्मी,सुमित कुमार की मौत ब्रेन हेमरेज से हो गई।इस तथ्य की जानकारी परिजनों को तब पता लग जब सुमित के मौत के बाद घर वालों ने बैंक में जाकर खाता का विवरण पता किया,इस दौरान पता चला कि सुमित के खाता से पैसे का लगातार ट्रांजैक्शन हुआ है,खाता में लगातार पैसों केआने व तत्काल उनके निकासी होने की जानकारी मिलने के बाद परिजनों की आशंका बढ़ी। परिजनों ने फिर साइबर पुलिस के नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कराई।पुलिस को फोन पर सूचना देने के बाद पश्चिमी चंपारण बेतिया के मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित पूर्वी करघैया लालूनगर निवासी,पुरुषोत्तम प्रसाद यादव साइबर थाना मोतिहारी पहुंचे,यहां पुलिस ने उनका बयान दर्ज किया, साथ ही कोर्ट में भी पुरुषोत्तम का बयान कराया गया।पुरुषोत्तम ने पुलिस को बताया कि उनका पुत्र, सुमित कुमार कुमारबाग इंजीनियरिंग महाविद्यालय में डाटा ऑपरेटर का काम करता था।

31मई को वह राजीवनगर पटना अपने मौसी के घर गया था,जहां बाथरूम में उसका ब्रेन हेमरेज हो गया।पुलिस को डायल 112 नंबर पर फोन कर सूचित किया गया।

Karunakar Ram Tripathi
2

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap