Tranding
Thu, 24 Jul 2025 07:59 AM
शिक्षा / May 16, 2024

कंपोजिट विद्यालय के शिक्षक द्वारा किया जा रहा है महिला शिक्षिका का शोषण।

महिला शिक्षिका ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से की शिकायत।

शिकायती पत्र के आधार पर कराई गई जांच में सहायक अध्यापक शिव नारायण वर्मा पाए गए दोषी।

बीएसए ने दोषी अध्यापक को किया निलंबित।

इंचार्ज प्रधानाध्यापक तथा शिकायतकर्ता महिला शिक्षिका का बीएसए ने रोका वेतन।

बल्दीराय, सुल्तानपुर, उत्तर प्रदेश।

परिषदीय कंपोजिट विद्यालय के शिक्षकों द्वारा एक महिला का शोषण करने का मामला प्रकाश में आया है।महिला ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से शिकायत की तो इसकी जांच कराई गई। जिसमें विद्यालय के शिक्षक दोषी पाए गए।बीएसए ने एक सहायक अध्यापक शिव नारायण वर्मा को निलंबित करते हुए शिकायतकर्ता महिला शिक्षिका समेत दो शिक्षकों का वेतन रोक दिया गया है।पूरा मामला बल्दीराय विकास खंड के कंपोजिट विद्यालय बघौना का है।बताते चलें कि विद्यालय की शिक्षिका शिल्पा सोनकर ने विगत दिनों बेसिक शिक्षा अधिकारी सुल्तानपुर को दिए गए शिकायती पत्र में अपने ही कंपोजिट विद्यालय के शिक्षक पर शोषण करने का आरोप लगाया था।शिक्षिका शिल्पा सोनकर ने सिकायती पत्र में बताया कि वह कंपोजिट विद्यालय बघौना में अकेली महिला शिक्षक है। भेदभाव के चलते विद्यालय के इंचार्ज प्रधानाध्यापक एवं एक सहायक अध्यापक द्वारा उसका लगातार शोषण किया जा रहा है।श्रीमती सोनकर ने बताया कि वह विद्यालय समय से लगातार पहुंचती है।उसके बाद शिक्षण कार्य करती है। शिक्षिका इस समय गर्भवती है।एक दिन पेट में दर्द होने के कारण वह विद्यालय आधा घंटे लेट पहुंचीं। जिससे प्रधानाध्यापक आग बबूला हो गए।खूब खरी खोटी सुनाते हुए महिला शिक्षिका का जमकर शोषण किया गया। इतना ही नहीं महिला शिक्षिका का विद्यालय के ही अध्यापक शिव नारायण वर्मा द्वारा वीडियो भी बनाया गया।शिल्पा सोनकर ने जब इसका विरोध किया तो पुनः उसका शोषण किया गया।ऐसा भेदभाव नहीं किया जाना चाहिए।लेकिन फिर भी प्रधानाध्यापक द्वारा उसका शोषण किया गया है। लगातार शोषण से आहत महिला शिक्षिका ने इसकी शिकायत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दीपिका चतुर्वेदी से की। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने महिला शिक्षिका के शिकायती पत्र का तत्काल संज्ञान लिया और खंड शिक्षा अधिकारी बल्दीराय रोज़ी सिंह से सारे मामले की जांच कराई।जांच में शिक्षक शिव नारायण वर्मा तथा इंचार्ज प्रधानाध्यापक राम आसरे दोषी पाए गए।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सहायक शिक्षक शिव नारायण को निलंबित करते हुए इंचार्ज प्रधानाध्यापक और शिकायत करता महिला शिक्षिका का वेतन रोक दिया।खंड शिक्षा अधिकारी ने की जांच तो मामले का हुआ खुलासा जब जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा सारे मामले की जांच कराई गई तो मामले का पूरा खुलासा हो गया। महिला शिक्षिका विद्यालय में लगातार समय से पहुंचकर शिक्षण कार्य करती है। इंचार्ज प्रधानाध्यापक राम आसरे तथा सहायक अध्यापक शिव नारायण द्वारा उसका लगातार शोषण किया जाता है। फिलहाल जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुल्तानपुर ने निलंबित शिक्षक को पीपी कमैंचा से संबद्ध करते हुए सम्बंधित बीईओ द्वारा जांच शुरू कर दी है।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
67

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap