फरार प्रेमिका ने वीडियो वायरल कर सुरक्षा की लगाई गुहार।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया,पश्चिमी चंपारण, बिहार।
एक प्रेमिका नेअपने प्रेमी संग अपनी मर्जी से भाग कर वीडियो जारी कर,प्रेमीऔर उसके परिवार के लिए डीएम से सुरक्षा के गुहार लगाई है। घटना के संबंध में,संवाददाता का पता चला है कि लड़की 18अप्रैल का अपने प्रेमी के साथ घर से फरार हो गई, इसके बाद उससे शादी कर उसने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर दिया।इसने जिला पदाधिकारी से सुरक्षा की गुहार लगाई है,वह अपने प्रेमी या उनके परिजनों को अपने घर वालों से खतरा होने की बात भी कर रही है,वहीं वायरल वीडियो को लेकर थाना अध्यक्ष, अखिलेश कुमार मिश्रा ने संवाददाता को बताया कि इस मामले में जानकारी मिली है,कोई आवेदनअभी तक प्राप्त नहीं हो सका है। आवेदन मिलते ही प्राथमिकी दर्ज कर ली जाएगी।वायरल वीडियो में लड़की यह कहते हुए नजर आ रही है कि वह अपनी मर्जी से घर छोड़कर प्रेमी संग आई है,और दोनों ने शादी कर ली है,इसके बाद भी अगर उसके पति या उसके परिजनों को किसी भी केस में फसाया गया तो उसकी सारी जिम्मेवारी उसके जीजा, अविनाश शर्मा, मामा, जितेंद्र शर्मा और मौसी,मुन्नी देवी की होगी।