Tranding
Fri, 25 Jul 2025 08:39 AM

इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन जमशेदपुर इकाई ने किया पत्रकारों को सम्मानित।

पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने के लिए पत्रकारों ने भरी हुंकार। 

जमशेदपुर, झारखंड।

विश्व स्तरीय पत्रकार हितों के लिए सतत संघर्षशील अग्रणी संस्था इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन की जमशेदपुर इकाई द्वारा जमशेदपुर साकची स्थित जिला कार्यालय में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

बता दें यह कार्यक्रम इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सेराज अहमद कुरैशी के मार्गदर्शन, झारखंड प्रदेश सचिव आतिफ खान के संयोजक और जिला अध्यक्ष अनिल कुमार मौर्य के नेतृत्व में सम्पन्न किया गया। 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व कमिश्नर विजय सिंह, विशिष्ट अतिथि मानगो दया हॉस्पिटल के संचालक मुमताज अहमद, डॉक्टर एवं समाजसेवी डॉ. तुबा अंबरीन और समाजसेवी शहनवाज जी शामिल हुए।

कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए किया गया। सबसे पहले मुख्य अतिथि पूर्व कमिश्नर विजय सिंह का स्वागत आतिफ खान ने फूलों का गुलदस्ता और शॉल ओढ़ाकर किया वहीं उपस्थित पत्रकार बंधुओं ने एक-एक कर दया हॉस्पिटल के संचालक मुमताज अहमद, डॉक्टर एवं समाजसेवी तुबा अंबरीन और समाजसेवी शहनवाज जी का स्वागत गुलदस्ता देते हुए किया। 

स्वागत के उपरांत अतिथियों को उनके सामाजिक कार्य और समाज में योगदान देने हेतु प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

उपस्थित अतिथियों ने आज के कार्यक्रम में पत्रकार सुरक्षा कानून, पत्रकार हित, संगठन की मजबूती पर मुख्यतः से अपनी बातों को रखा। उपस्थित पत्रकारों ने पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने के लिए भरी हुंकार। 

कार्यक्रम का संचालन जिला अध्यक्ष अनिल कुमार मौर्य ने और धन्यवाद ज्ञापन प्रदेश सचिव आतिफ खान ने दिया।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अभिषेक सिन्हा, आशीष कुमार, सैसब सरकार, विनोद लकड़ा, विपिन चंद्र पांडेय, एमडी सलमान खान, मोहम्मद कलीम, अभिषेक कुमार, अविनाश शर्मा, गणेश माझी, अजित कुमार, आकाश कुमार, आनंद प्रसाद, कमलेश गिरी, विश्वजीत नंदा और लक्ष्मण राव पत्रकारों को पत्रकारिता में उत्कृष्ट योगदान के लिए अतिथियों के द्वारा सम्मान पत्र दे कर सम्मानित किया गया।

Karunakar Ram Tripathi
60

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap