अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर दीवानी न्यायालय, परिसर एवं जिला कारागार, गोरखपुर में किया गया योग कार्यक्रम का आयोजन।
नवेद आलम
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।
माननीय उच्च न्यायालय, इलाहाबाद, राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार तथा माननीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश-प्रथम श्रीमती नीलू मोघा के अध्यक्षता में आज दिनांक 21.06.2023 को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायालय गोरखपुर में योग कार्यक्रम का आयोजन प्रातः 07ः00 बजे किया गया है। जिसमें जनपद न्यायालय के समस्त पीठासीन अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण द्वारा प्रतिभाग किया गया। इसके अतिरिक्त माननीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश-प्रथम के नेतृत्व में जिला कारागार, गोरखपुर में भी योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें श्री रामकृपाल, अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव, जिला, विधिक सेवा प्राधिकरण, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट-द्वितीय श्री अमित कुमार एवं प्रभारी सचिव, श्री प्रभाष त्रिपाठी के साथ ही साथ वरिष्ठ जेल अधीक्षक, जेलर, डिप्टी जेलर, पैनल अधिवक्ता तथा निरूद्ध बंदियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
इसी क्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गोरखपुर द्वारा तहसील, ब्लाक थानों पर संचालित लीगल एड क्लीनिक पर कार्यरत समस्त पैराविधिक स्वयसेकवगण द्वारा भी योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
यह जानकारी श्री रामकृपाल, अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गोरखपुर द्वारा दी गयी।