चमकी से बचाव के लिए सावधानी है जरूरी:-- सिविल सर्जन
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
प्रचंड गर्मी पड़ने व लु चलने के कारण ए ईएस/चमकी बीमारी से ग्रसित का मामला देखने को मिल रहा है ,इससे बचाव को लेकर स्वास्थ्य विभाग के निर्देश के अनुसार सभी प्रखंडों में डीवीटडीसीओ,डॉक्टर हरेंद्र कुमार एवं भीबीडीएस,डॉक्टर सुजीत कुमार वर्मा द्वारा एईएस के मामलों में स्वास्थ्य केंद्रों की मॉनिटरिंग की जा रही है, भी भीबीडीएस सुजीत कुमार वर्मा ने संवाददाता को बताया कि पीएचसी के निरीक्षण में किसी प्रकार की कोई नहीं पाई गई है,सभी प्रखंडों में सभी संसाधनों की व्यवस्था उपलब्ध है, वहीं गंभीर मामलों के होने पर मरीज को रेफर करने की व्यवस्था भी की गई है,उन्होंने बताया कि लोगों को चमकी के प्रमुख लक्षणों की जानकारी होना काफी महत्वपूर्ण बताया जा रहा है। महत्वपूर्ण जानकारी रहने से इससे जनता सतर्क रहेंगे और इलाज के लिए तैयार रहेंगे।