मुख्यमंत्री के शहर में फेक सप्लीमेंट का धंधा जोरों पर।
दुकान से नहीं, घरों से करते हैं यह गोरखधंधा।
दिल्ली समेत अन्य प्रदेशों में असली डिब्बे के नाम पर नकली डिब्बों में होती है आपूर्ति।
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।
मानवता के दानवो जो धन कमाने के लालच में असली ब्रांडेड सामानों को नकली डिब्बे में लाकर असली के नाम पर शहर व ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को बेच रहे हैं। यह गोरखधंधा यह दुकान से नहीं बल्कि घरों से करते हैं इनके पास ना तो किसी प्रकार का लाइसेंस या रजिस्ट्रेशन है। जबकि इसके प्रयोग से शरीर के तमाम सेल को डिस्टर्ब करता और धीरे-धीरे उस युवा के शरीर में घातक रोग उत्पन्न करता है फिलहाल सीएम सिटी में ऐसे धंधेबाजो का कारोबार चल रहा है ऐसे धंधेबाजो से युवाओं को सतर्क रहने की आवश्यकता है। मालूम हो कि प्रोटीन का प्रयोग जिम करने वालों द्वारा की जाती है ऐसे में कुछ जीम संचालकों व तथाकथित जीम के ट्रेनरों द्वारा ब्रांडेड कंपनी के नाम पर सिर्फ प्रोटीन जिसमें उन्हें बहुत सस्ते दर पर तथाकथित कारोबारी द्वारा प्राप्त होता है जो जीम के ट्रेनर जिमो में जीम करने वालों के हाथों में बेच देते हैं जिससे कारोबारी तथाकथित जिम ट्रेनरो सप्लीमेंट बेचकर अच्छी कमाई होती है महानगर व ग्रामीण क्षेत्रों के युवा वर्ग सेहत बनाने हेतु जिमो में जिम करते हैं और ट्रेनर गुरुओ के बताने पर ही वहीं फेक सप्लीमेंट खाते हैं जिससे सेहत बनाने के बजाय सेहत बीमारियों के आगोश में आने लगती है बता दे कि फेक सप्लीमेंट के तथाकथित कारोबारियों का नाम महानगर समेत संतकबीर नगर महाराजगंज देवरिया कुशीनगर समेत कई अन्य क्षेत्रों में खूब चल रहा है वैसे तो ऐसे कारोबारियों के पास बिचौलिया कार्य करते जिन्हें अच्छा कमीशन प्राप्त होता है क्योंकि बिचौलियों का रैकेट है जिन्हें प्रति डिब्बा बेहतर कमीशन मिल जाता है। मजे की बात है कि एक तरफ युवा समुदाय सेहत को बनाने के शौक में जिम करता प्रोटीन प्रयोग करता लेकिन प्रोटीनओ के फेक कारोबारी इनके दुश्मन बन कर इनके स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं ऐसे में सावधानी हेतु एक कंपनी द्वारा एक मुहिम की जागरूकता तेजी से चलाने के कार्य मे लीन है ताकि युवाओं के स्वास्थ्य के साथ धोखाधड़ी ना हो सके।
फेक सप्लीमेंट होता ही है खतरनाक- डॉ अशरफ
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।
स्वास्थ्य शरीर बनाए रखने हेतु खानपान की सामग्रियों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है क्योंकि ब्रांडेड कंपनियों के सामानों व डिब्बो की डुप्लीकेसी कर फेक मैटेरियल भरकर बाजारों में बिक रहा है जिसे सावधानी बरतने की आवश्यकता है उक्त बातें सीजीसीएल डॉक्टर अशरफ ने व्यक्त की उन्होंने कहा कि जिम करने वाले लोगों को उनके शरीर के मुताबिक प्रोटीन की आवश्यकता होती है ऐसे में प्रोटीन हमेशा ब्रांडेड कंपनी वह उसके डिस्ट्रीब्यूटर से ही लेना चाहिए उन्होंने कहा कि उसे प्रोटीन खाने से लीवर किडनी ब्लड प्रेशर वह हाथ में खतरा करता है इसे बचने की आवश्यकता है।