आपरेशन त्रिनेत्र की मदद से व्यक्ति का पर्स 92150 रूपयों सहित बरामद।
अंशुल वर्मा
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।
उक्त आवेदक द्वारा गोरखनाथ थाना पर सूचना दिया गया कि वह मथुरा से परिवार सहित गोरखपुर आ रहे थे । बस स्टैण्ड से ई. रिक्शा में बैठ कर सूर्य बिहार कालोनी थाना क्षेत्र तिवारीपुर में उतरे जिनका एक ब्राउन रंग का पर्स मे 92150 रूपये व गहने थे जो गुम हो गया । उक्त सूचना पर प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश कुमार सिंह के नेतृत्व मे चौकी प्रभारी धर्मशाला उ0नि0 अवधेश चन्द्र मिश्र के द्वारा आवश्यक कार्यवाही करते हुए दिनांक 04.03.2023 को ही आवेदक का पर्स बरामद करने हेतु आपरेशन त्रिनेत्र के कैमरो की मदद से उक्त ई. रिक्सा जिसमें आवेदक का पर्स छूटा गया था, की जानकारी कर आवेदक के पर्स को रूपयों सहित बरामद किया गया । आवेदक द्वारा गोरखपुर पुलिस को धन्यवाद कहा गया।