अधिवक्ता स्वास्थ्य बीमा कवरआदि को लेकर अधिवक्ताओं का विरोध प्रदर्शन।
काली पट्टी बांध अधिवक्ताओं ने दिया मुख्यमंत्री को ज्ञापन।
अधिवक्ता स्वास्थ्य बीमा लागू हो लागू हो।
ब्यूरो चीफ़ हफ़ीज अहमद खान
कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।
अधिवक्ता पेंशन लागू हो लागू हो आदि नारे लगाते हुये अधिवक्तागण जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचे ।
जिलाधिकारी कार्यालय पर बोलते हुए द लायर्स एसोसिएशन अध्यक्ष पं रवीन्द्र शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री को राज्य विधिज्ञ परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा अधिवक्ता हितार्थ एक मांग पत्र 16 अगस्त 2022 को दिया था कि अधिवक्ता हितार्थ !अधिवक्ताओं का रू 500000 का स्वास्थ्य बीमा कराया जाए या आयुष्मान योजना से जोड़ा जाए।बुजुर्ग अधिवक्ताओं के लिए अधिवक्ता पेंशन योजना लागू की जाए।दिवंगत अधिवक्ताओं के मृत्यु दावों का यथाशीघ्र भुगतान कराया जाए।जिलाधिकारी के प्रतिनिधि अतुल कुमार ए0डी0एम0सिटी ने आकर ज्ञापन प्राप्त किया और कहा कि तत्काल आपका ज्ञापन आवश्यक करवाई है मुख्यमंत्री को भेज दिया जाएगा।प्रमुख रूप से अंकज मिश्रा सदस्य बार काउंसिल यू पी नरेश त्रिपाठी अध्यक्ष बार एसोसिएशन अनुराग श्रीवास्तव महामंत्री बार एसोसिएशन सर्वेंद्र यादव बृज नारायण निषाद अनूप शुक्ला हेमन्त तिवारी पवन अवस्थी कोषाध्यक्ष सचिन अवस्थी मधुर साहू दोनों संयुक्तमंत्री आयुष शुक्ला राकेश मोहित शुक्ला तौहीद संजीव कपूर आदि रहे!