शादी बाद पत्नी प्रेमी संग जेवर,रुपया लेकर हुई फरार
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
जिले के श्रीनगर पूजहा थाना क्षेत्र के एक गांव से शादी के 10 दिन बाद पत्नी मायके के प्रेमी के संग फरार हो गई,वह अपने साथ घर में रखे एक लाख रुपया नगद,आभूषण लेकर चली गई है। पति की शिकायत पर श्रीनगर पुलिस ने अपहरण की प्राथमिकी दर्ज की है। दर्ज प्राथमिकी में पति ने पुलिस से बताया है कि 10 दिन पहले उसकी शादी नौतन थाना क्षेत्र के एक गांव की लड़की से हुई थी। 24 जून की रात उसकी पत्नी और माता-पिता खाना खाकर सो गए थे। रात करीब 10:00 बजे वह टेंट हाउस से काम करके घर आया तो उसकी पत्नी नहीं थी,काफी खोजबीन के बाद उसका पता नहीं चल सका,जिसके बाद उसनेअपने ससुराल में फोन किया तो ससुराल वालों ने पता कर बताया कि उसके गांव का सरफराजआलम नामक युवक उसे भगा कर ले गया है,पति ने पुलिस से बताया कि उसकी पत्नीअपने साथ नथिया,मांगटीका,तवख हाथशंकर,पायल,मंगलसूत्र लॉकेट व ₹1लाख रुपया भी साथ देकर चली गई है। पुलिस मामले की तहकीकात शुरू कर दी है।