नीतिन गडकरी का टोरी चंदवा में फ्लाई ओवरब्रिज की ओर ध्यान आकर्षण के लिए किसानों ने शुरू की दो दिवसीय पदयात्रा।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व सड़क परिवहन मंत्री नीतिन गडकरी का फोटो लेकर गांव गांव घुम रहे हैं किसान।
मुख्यमंत्री और परिवहन मंत्री ने ही चार वर्ष पहले आरओबी का शिलान्यास किया था।
टोरी चंदवा एनएच 99 न्यु 22 पर फ्लाई ओवरब्रिज के शिलान्यास के चार वर्ष होने के बाद भी काम शुरू नहीं हुआ।
कल होगा ध्यान आकर्षण पदयात्रा का समापन।
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नीतिन गडकरी का पलामु प्रमंडल आगमन के एक दिन पहले से ही किसानों ने शुरु की पदयात्रा।
नीतिन गडकरी से किसानों की अपेक्षा टोरी चंदवा फ्लाई ओवरब्रिज की गति पकड़ने की।
चंदवा, लातेहार, गढ़वा, पलामु, रांची के मीडिया प्रतिनिधियों से सहयोग की अपील की गई है
भारत समाचार एजेंसी
चंदवा, लातेहार, झारखंड।
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नीतिन गडकरी का टोरी चंदवा में फ्लाई ओवरब्रिज को लेकर ध्यान आकर्षण के लिए किसानों ने बुधवार से दो दिवसीय पदयात्रा की शुरुआत की है।
परिवहन मंत्री नीतिन गडकरी व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का फोटो लेकर गांव गांव घुम रहे हैं किसान, मुख्यमंत्री और परिवहन मंत्री ने ही चार वर्ष पहले आरओबी का शिलान्यास किया था तब से आज शिर्फ टेंडर टेंडर खेल रही है एनएच विभाग।
पदयात्रा का नेतृत्व किसान नेता सह पंचायत समिति सदस्य अयुब खान कर रहे हैं। यह पदयात्रा ऐसे समय में किसान कर रहे हैं जब केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नीतिन गडकरी तीन जुलाई को रांची के रातू रोड में फ्लाई ओवरब्रिज का उद्घाटन करने एवं पलामु प्रमंडल के गढ़वा में नेशनल हाइवे के उद्घाटन समारोह में शिरकत करने आ रहे हैं, किसान नेता सह पंचायत समिति सदस्य अयुब खान ने पदयात्रा में शामिल लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सड़क परिवहन मंत्री नीतिन गडकरी का पलामु आगमन के अवसर पर किसान टोरी चंदवा एनएच 99 न्यु 22 पर फ्लाई ओवरब्रिज के शिलान्यास के चार वर्ष होने के बाद भी काम शुरू नहीं होने की ओर उनका ध्यान आकर्षण करने के लिए दो दिवसीय पदयात्रा की शुरुआत दामोदर गांव से एक दिन पहले से ही कर दिया गया है। परिवहन मंत्री नीतिन गडकरी व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का फोटो लेकर किसान गांव गांव में पदयात्रा कर रहे हैं, उनका मकसद है कि नीतिन गडकरी का ध्यान टोरी चंदवा की लंबित फ्लाई ओवरब्रिज की ओर आकर्षित हो जाए और इसका टेंडर होकर कार्य तेजी से आगे बढ़ जाय।
उन्होंने कहा कि टोरी रेल मार्ग पर रेल का परिचालन अनवरत रहती है, नेशनल हाईवे पर टोरी का रेलवे क्रॉसिंग होने से फाटक घंटों बंद रहता है जिसके कारण भारी जाम लग जाती है, दोनों ओर सैंकड़ों छोटे बड़े वाहन की लंबी कतार लग जाती है, सबसे चिंताजनक स्थिति तब हो जाती है जब इसी जाम में मरीज लिए एम्बुलेंस फंस जाता है और मरीज की गाड़ी में ही तड़प तड़प कर मौत हो जाती है वह अस्पताल भी नहीं पहुंच पाता है अबतक दर्जन से अधिक व्यक्तियों की मौत रेलवे क्रॉसिंग पर हो चुकी है तथा महिलाओं का भी प्रसव कभी कभार यहीं पर हो जाती है।
सैंकड़ों छात्र छात्राओं को स्कूल कॉलेज जाने में काफी कठिनाई हो रही है समय से वह पहुंच नहीं पाते। किसान भी अपनी सब्जी बिक्री करने के लिए शहर की बजार में जाते हैं उन्हें भी रेलवे क्रॉसिंग जाम में घंटों फाटक पर समय बेकार जाता है, व्यापारी से अपनी सामान थोक में बेच नहीं पा रहे हैं।
इस एनएच पथ से पटना, छत्तीसगढ़, रांची, गुमला, लोहरदगा, लातेहार, गढ़वा, हजारीबाग, चतरा समेत कई जिलों से छोटी बड़ी बस व अन्य गाड़ीयां प्रत्येक दिन गुजरती हैं साथ ही शहर से सैंकड़ों एवं लाखों लोग बुरी तरह प्रभावित हैं, फाटक जाम के कारण हजारों शहरवासी क्रॉसिंग के उतर की ओर जाना छोड़ दिए हैं, बालुमाथ के अधिकांश लोग चंदवा शहर आना छोड़ दिए हैं इससे किसानों के साथ साथ शहर का व्यापार पर भी प्रतिकूल असर पड़ रहा है, फ्लाई ओवरब्रिज की निर्माण के लिए दिनांक 03 अप्रैल 2021 को परिवन मंत्री नीतिन गडकरी, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ऑनलाइन इसका शिलान्यास किया, करीब छः सात बार टेंडर हुआ, शिलान्यास के चार वर्ष से अधिक समय हो गया लेकिन अबतक टेंडर फाईनल नहीं हुई और नाही कार्य का शुरुआत हुआ है, पलामु प्रमंडल आगमन पर किसानों की यह उम्मीद है कि नीतिन गडकरी इस मामले पर संज्ञान लेकर फ्लाई ओवरब्रिज की कार्य को गति देंगे, पदयात्रा में किसान नेता सह पंचायत समिति सदस्य अयुब खान, सनीका मुंडा, संजय राम, मोबीन खान, असरीता देवी, एतवरिया देवी, शीला देवी, सरहुलिया देवी, राजेश परहैया, सीताराम परहैया, राजेश राम, विशाल परहैया, रोहित परहैया, बुटन परहैया, रमेश परहैया, दिलीप परहैया, भुनेश्वर परहैया, धर्मदेव परहैया, चुनकु परहैया समेत कई लोग शामिल थे।