दो बच्चों को छोड़ महिला हुई फरार, प्राथमिकी हुई दर्ज
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
शिकारपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की एक महिला जो तीन बच्चों की मां थी,दो को छोड़कर फरार हो गई है। मामले में महिला की मां ने शिकारपुरा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है,इसमें अपनी बेटी व रामनगर के एक युवक रोहित कुमार कोआरोपित किया है।लड़की अपने तीन बच्चों के साथ मायके में रहती थी,और एक लोन देने वाले समूह में काम करती थी,इधर वह घर से बाहर यह कह कर निकली कि के वह बैंक जा रही है,शाम तक वापस लौट आ,जब वह शाम तक वापस नहीं लौटी तो घर वालों ने खोजबीन करते हुए चमुंआ चौक पर आए,लेकिन वह वहां भी नहीं मिली,वापस घर जाने पर पेटी का ताला टूटा हुआ था,पेटी में रखेआभूषण और पासबुक गायब था,इसके अलावा दो बच्चों को घर पर छोड़कर,तीसरा बच्चा को अपने साथ ले गई,वहआरोपी रोहित से बराबर फोन पर बात करती थी,एक बच्चे को लेकर रोहित के साथ कहीं भाग गई। परिजनों ने बताया कि उसके खाते में ₹ 2 लाख है,जो घर बनाने के लिए रखा था।