व्यापारियों ने नवनिर्वाचित कांग्रेस महासचिव जियाउर्रहमान अंसारी का भव्य स्वागत।
भारत समाचार एजेंसी
हफ़ीज अहमद खान
कानपुर नगर उत्तर प्रदेश।
कांग्रेस कमेटी के नवनिर्वाचित महासचिव जियाउर्रहमान अंसारी का भव्य स्वागत लेदर रबर शू मैटेरियल मर्चेंट एसोसिएशन के व्यापारियों ने फूल वाली गली कार्यालय पर किया! स्वागत के दौरान सभी व्यापारियों ने कहा कि हम लोगों मे बड़ा हर्ष की बात है हमारे बीच का व्यापारी कांग्रेस पार्टी में महासचिव बनाए गए हैं सभी ने फूल माला पहनकर शुभकामनाएं भेंट की! इस अवसर पर कांग्रेस कमेटी महासचिव जियाउर्रहमान अंसारी ने कहा कि समाज में व्यापारियों पर बड़ा अत्याचार किया जा रहा है जीएसटी के नाम पर आए दिन कोई ना कोई नई समस्याओं से जुजना पड़ता है व्यापारी खुलकर व्यापार नहीं कर पा रहा है रॉ मटेरियल में आए दिन मूल्य में वृद्धि कोई ना कोई सरकार नया टैक्स लागू कर रही है जिस व्यापारी परेशान है कांग्रेस पार्टी ने जो मुझे जिम्मेदारी दी है उसको निभा कर व्यापारियों की हित की लड़ाई अपने जीवन की आखिरी सांस तक लडूंगा। स्वागत में अध्यक्ष पीयूष गर्ग, उपाध्यक्ष मोहम्मद इमरान उपाध्यक्ष सय्यद खालिद महासचिव जियाउर्रहमान, निजामुद्दीन खाॅ पूर्व महासचिव आमान अंसारी फजलुर्रहमान जीशान अंसारी कोषाध्यक्ष अनवर इकबाल सालीम मलिक संगठन मंत्री अमित छाबडा मीडिया प्रभारी कार्यालय मंत्री रेवंत प्रकाश संगठन मंत्री सलाउद्दीन राजेश मिश्रा सदस्य बिलाल अहमद संगठन मंत्री, आदि लोग रहे।