बाराचट्टी में हुआ एक्सपर्ट कंप्यूटर क्लासेस का उद्घाटन
वंचित छात्रों के सीखने के लिए खोला गया है यह संस्थान:उज्जवल
रिपोर्ट:विनोद विरोधी
गया, बिहार
जिले के बाराचट्टी प्रखंड स्थित डंगरा मोड़ के निकट एक्सपर्ट कंप्यूटर क्लासेस का उद्घाटन मिशन कॉम्पिटेटिव जोन के डायरेक्टर प्रदीप कुमार द्वारा फीता काटकर किया गयाlइस अवसर पर मौजूद एक्सपर्ट कंप्यूटर क्लासेस के डायरेक्टर उज्जवल कुमार ने बताया कि ग्रामीण इलाकों के वंचित छात्रों के सीखने के लिए यहां कंप्यूटर क्लासेस संस्थान खोला गया है, जिसमें 6 से 12 माह तक के डिजिटल लर्निंग के विभिन्न कोर्सों के बारे में कुशल एवं अनुभवी शिक्षकों द्वारा पढ़ाई की जाएगीlइन कोर्सों में डीसीए,एडीसीए, डीटीपी, सीसी, टैली एंड जीएसटी, पेज मेकर आदि के बारे में पढ़ाई की जाएगीlइसके साथ एडवांस एजुकेशन की भी व्यवस्था की गई हैl उन्होंने बताया कि सीमित सीटों के साथ नामांकन की सुविधा प्रारंभ कर दी गई हैlनामांकित प्रत्येक बैच 2 घंटे की होगी,जहां थ्योरी के साथ-साथ प्रैक्टिकल की भी व्यवस्था दी जाएगीlउन्होंने यह भी बताया कि नाइट शिफ्ट में सेल्फ स्टडी हेतु पूरी तरह से कंप्यूटराइज की व्यवस्था होगीlवहीं अध्यनरत छात्रों की मुफ्त में वाई-फाई की सुविधा प्रदान की जाएगीl इस मौके पर मौजूद अन्य लोगों में एक्सपर्ट कंप्यूटर क्लासेस के संस्थापक वीरेंद्र कुमार, प्रिंसिपल गुड्डू कुमार, सन साइन वर्ल्ड स्कूल के संचालक अभय कुमार,शिक्षक अभिजीत कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे।