महराजगंज को मिली इफको की 1800 मै.टन यूरिया, किसानों की समस्या होगी दूर
वर्तमान में सभी सहकारी समितियों पर उपलब्ध रहेगा यूरिया।
महराजगंज, उत्तर प्रदेश
सहकारिता विभाग को आज 1800 मै. टन यूरिया प्राप्त हुआ है। नकहा जंगल रैक पॉइंट पर इफको की यूरिया की रैक से जनपद को 1800 mt यूरिया स्टॉक प्राप्त हुआ है। एआर कोऑपरेटिव ने बताया कि प्राप्त यूरिया जनपद की ऐसी सभी समितियों और इफको के सेवा केंद्रों पर भेजी जा रही है, जहाँ यूरिया का स्टॉक कम है।
जनपद को 04 दिन पूर्व भी कृभको की रैक से 1100 मै.टन यूरिया मिली थी, जिसे 70 केंद्रों पर भेजा गया था। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार सभी समितियो पर लगातार पर्याप्त उर्वरक आपूर्ति सुनिश्चित कराई जा रही है, ताकि कृषक बंधुओ को परेशानी का सामना न करना पड़े। कृषकों से अपील है कि अग्रिम भंडारण न करें और जरूरत के अनुसार ही उर्वरक क्रय करें। साथ ही भूमि की उर्वरा शक्ति बनाये रखने हेतु नैनो यूरिया और नैनो डीएपी का प्रयोग करें।
जनपद में कुल सहकारिता विभाग की 90 साधन सहकारी समितियां क्रियाशील हैं। इनके अतिरिक्त इफको के 03 और पीसीएफ का 01 किसान सेवा केंद्र है, जिनके माध्यम से खाद का वितरण किया जाता है। साथ ही निजी उर्वरक विक्रेताओं द्वारा भी खाद की बिक्री की जाती है। सहकारिता विभाग द्वारा सहकारी समितियों और किसान सेवा केंद्रों के माध्यम से 5600 मै.टन यूरिया की बिक्री की जा चुकी है। आज प्राप्त यूरिया को 67 पैक्स, 03 इफको और 01 पीसीएफ के केंद्र को प्रेषित किया जा रहा है, ताकि किसानों को यूरिया की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जा सके। शेष केंद्रों पर यूरिया उपलब्ध है। यूरिया की नवीन रैक जनपद को मिलने से किसानों ने राहत की सांस ली है।
जिलाधिकारी ने भी दो दिन पहले उर्वरक उपलब्धता और वितरण की समीक्षा करते हुए जनपद के किसानों की मांग को देखते हुए और यूरिया की मांग शासन से करने और उपलब्ध यूरिया व अन्य उर्वरकों का वितरण शत–प्रतिशत पॉस मशीन के माध्यम से ही करने का निर्देश देते हुए कहा कि उर्वरक बिक्री आधार और खतौनी का सत्यापन के उपरांत रकबे के अनुसार करने के लिए कहा। उन्होंने निजी विक्रेताओं द्वारा ओवर रेटिंग की शिकायतों के संदर्भ भी नियमित स्थलीय निरीक्षण का निर्देश दिया था।