Tranding
Wed, 09 Jul 2025 09:13 AM
धार्मिक / Jul 08, 2025

डीएम व एसपी ने इटहिया शिव मंदिर में जलाभिषेक कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा

मंदिर परिसर, मार्ग व पार्किंग की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अधिकारियों ने दिया निर्देश

सावन माह व कांवड़ यात्रा में भीड़ नियंत्रण व सुरक्षा को लेकर बनी रणनीति

महिला श्रद्धालुओं व कांवड़ियों की सुविधा के लिए स्वास्थ्य व सुरक्षा सेवाएं रहेंगी मुस्तैद

करुणाकर राम त्रिपाठी

महराजगंज, उत्तर प्रदेश

जिले में आगामी सावन माह और कांवड़ यात्रा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने की दिशा में प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। इसी क्रम में मंगलवार को जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा व पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने थाना ठूठीबारी अंतर्गत प्रसिद्ध इटहिया शिव मंदिर का भ्रमण कर सुरक्षा एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने मंदिर परिसर में पूजा-अर्चना एवं जलाभिषेक भी किया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने मंदिर परिसर, आस-पास की गलियों, मुख्य प्रवेश व निकास मार्ग, पार्किंग स्थल, श्रद्धालुओं की कतारों के लिए बनाए जा रहे बैरिकेडिंग, कांवड़ यात्रा के संभावित मार्गों सहित पूरे क्षेत्र का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के मद्देनज़र सुरक्षा, ट्रैफिक नियंत्रण और स्वास्थ्य सेवाओं की मुकम्मल तैयारी की जाए।

पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने मौके पर तैनात पुलिस अधिकारियों व कर्मियों को निर्देशित किया कि किसी भी स्थिति में लापरवाही न बरती जाए। CCTV कैमरों की व्यवस्था सुनिश्चित करने, संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी बनाए रखने और इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम को सक्रिय रखने का आदेश दिया गया। महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए महिला पुलिस कर्मियों की पर्याप्त तैनाती की बात कही गई।

जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने नगर निकाय को निर्देशित किया कि मंदिर परिसर व आस-पास की साफ-सफाई, पेयजल, शौचालय एवं ठहराव की व्यवस्था समय से पूर्ण की जाए। उन्होंने कांवड़ियों की सुविधा के लिए अस्थाई चिकित्सा शिविर, प्राथमिक उपचार की किट, एंबुलेंस व मोबाइल मेडिकल टीम को भी तैयार रखने के निर्देश दिए।

उन्होंने यह भी कहा कि सावन माह के प्रत्येक सोमवार व अन्य महत्वपूर्ण दिनों पर मंदिरों में आम दिनों की तुलना में काफी अधिक भीड़ उमड़ती है। ऐसे समय में सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण दोनों ही प्रशासन की प्राथमिकता होंगे। पुलिस, स्वास्थ्य विभाग, फायर ब्रिगेड, नगर निकाय और राजस्व विभाग आपसी समन्वय से व्यवस्था को सफल बनाएंगे।

निरीक्षण के दौरान एसडीएम निचलौल नंद प्रकाश मौर्य, सीओ निचलौल अनुज सिंह, बीडीओ निचलौल शमा सिंह, ठूठीबारी थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे। अधिकारीगणों ने मौके पर मौजूद लोगों से बातचीत कर स्थानीय आवश्यकताओं की भी जानकारी ली और श्रद्धालुओं की सुविधा में कोई कमी न रहे, इसका भरोसा दिलाया।

Karunakar Ram Tripathi
2

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap