Tranding
Wed, 09 Jul 2025 07:24 AM

नगर में डिज्नीलैंड मेला का हुआ भव्य शुभारंभ

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार

स्थानीय नगर थाना क्षेत्र में अवस्थित बेतिया राज देवड़ी केंपस मे डिजनीलैंड मेला का नगर निगम महापौर के द्वारा फीता काट कर शुभारंभ किया गया। इस मेले के आयोजन से आज के चुनाव पूर्ण दौड़ में एक लोकप्रिय अर्जुन बन गया है सभी उम्र के लोगों के लिए खास खास मिला विभिन्न प्रकार के मनोरंजन खरीदारी और खाने पीने की सुविधा बेहतर संगम और विकल्प है आयोजक और बेटियां राज्य प्रबंधन के हवाले से बताया गया है कि इस वीडियो में विभिन्न प्रकार के झूले तथा ब्रेक डांस तोता तोड़ा और जॉइंट व्हील आदि के साथ ही विभिन्न प्रकार के स्टॉल होते हैं जो कपड़े आर्टिफिशियल ज्वेलरी श्रृंगार हस्तशिल्प और अन्य सामान बेचे जाते मिलेंगे इसके अतिरिक्त मेले में चार्ट पिज़्ज़ा बर्गर और मिठाई जैसे विभिन्न प्रकार के भजन के स्टाल भी लगे हुए हैं प्रोपराइटर सरताजआलम, समाजसेवी नसीम मोहम्मद, राजेश अग्रवाल, सानिया प्रवीण वसीम खान,ओमी खान, लड्डू कुमार चंद्रदीप शर्मा आदि की भागीदारी रही। इस मेले में विभिन्न प्रकार के झूले,खाने पीने के स्टॉल के साथ नए व आकर्षित चीजें भी मिलेंगे।विशेषकर बच्चों को लुभाने वाले हर तरह की खिलौने,सैर करने के उपकरण इस मेले में उपलब्ध है,जिससे छोटे-छोटे बच्चों के मन, माता-पिता,भाई-बहन आकर्षित होंगे। परिवार के लोगों को बच्चों के साथ समय बिताने का एकअच्छा जगह बन गया है।विद्यालय के छात्र छात्राएं,मोहल्ले वासियों,वार्ड वासियों के लिए फुर्सत के समय में इस डिज्नीलैंड मेले काआनंद उठाएंगे। इस डिज्नीलैंड मेले काआनंद रात्रि से मैं ज्यादा लुभाने होगा।

Karunakar Ram Tripathi
2

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap