शबे कद्र में खूब हुई इबादत व कुरआन-ए-पाक की तिलावत।
सैय्यद फरहान अहमद
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।
रोजा अल्लाह की इबादत व कुरआन की तिलावत में बीता। माह-ए-रमजान का अंतिम अशरा ‘जहन्नम से आजादी’ का जारी है। मस्जिद व घरों में इबादत हो रही है। शबे कद्र की दूसरी ताक रात में खूब इबादत हुई। अल्लाह के बंदों ने इबादत कर गुनाहों से माफी मांगी। बाजार में ईद की खरीदारी जोरों पर है। बाजार में खरीदारों की भीड़ उमड़ रही है। खासकर रेती, शाह मारुफ, उर्दू बाजार, घंटाघर, जाफरा बाजार, गोरखनाथ में चहल पहल ज्यादा है।